कनाडा में मंदिर पर हमले से दिल्ली के सिख नाराज, कार्रवाई की मांग
कनाडा में एक मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों के हमले से दिल्ली के सिखों में रोष है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल) सहित अन्य पार्टियों के नेताओं ने इसके लिए कनाडा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए हमला करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। डीएसजीएमसी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इसकी विरोध किया है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कनाडा में एक मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों (Khalistan supporters) के हमले से दिल्ली के सिखों में नाराजगी है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल) सहित अन्य पार्टियों के नेताओं ने इसके लिए कनाडा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए हमला करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
शिअद बादल के नेता व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने कहा, खालिस्तान समर्थकों का गुरुद्वारा के बाहर प्रदर्शन और मंदिर पर हमला निंदनीय है।
ISI के इशारे पर कुछ लोग चला रहे भारत विरोधी अभियान- मनजीत
जीके ने आगे कहा कि हिंदू व सिख दोनों भारतीय हैं। आईएसआई के इशारे पर कुछ लोग कनाडा में भारत विरोधी अभियान चला रहे हैं। भारत में सिखों की कई समस्याएं हैं, जिसे वह सरकार के सामने उठाते हैं। इसमें किसी बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है।कनाडा सरकार को दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन वहां की पुलिस कुछ नहीं कर रही है। डीएसजीएमसी के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, एक मंदिर में हिंदू श्रद्धालुओं पर भारत-विरोधी तत्वों द्वारा किए गए हमले से मन बहुत दुखी है।
सिखों ने कड़ी मेहनत से पाया सम्मान-मनजिंदर सिंह सिरसा
सिख दस्तार की आड़ में कुछ लोग सिख धर्म के मूल सिद्धांतों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। सिखों ने कड़ी मेहनत और समर्पण से कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन में सम्मान अर्जित किया है।ऐसा लग रहा है कि सिखों के मान-सम्मान को धूमिल करने की साजिश की जा रही है। जत्थेदार अकाल तख्त साहिब से इस हमले की निंदा और इसके विरुद्ध सख्त निर्देश जारी करने की अपील है।
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हुआ छठ महापर्व, यमुना में झाग के बीच व्रतियों ने की पूजा; PHOTOS
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।