Farmers Protest: दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस तैयार, 13 फरवरी को पहुंचेंगे किसान; 2021 जैसी घटना रोकने के ये हैं इंतजाम
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अन्य मांगों के लिए किसानों ने दिल्ली पहुंचने की घोषणा की है। इस बार किसानों ने दिल्ली चलो का नारा देकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन साल पहले भी किसान 26 जनवरी को दिल्ली पहुंच गए थे उस दौरान सड़कों पर काफी उपद्रव मचा था। दिल्ली पुलिस की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई थीं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अन्य मांगों के लिए किसानों ने दिल्ली पहुंचने की घोषणा की है। इस बार किसानों ने 'दिल्ली चलो' का नारा देकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन साल पहले भी किसान 26 जनवरी को दिल्ली पहुंच गए थे, उस दौरान सड़कों पर काफी उपद्रव मचा था। दिल्ली पुलिस की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई थीं।
सिंघु बॉर्डर पर लाए गए कंटीले तार और जर्सी बैरिकेड्स।
गणतंत्र दिवस के दिन कुछ उपद्रवकारी लाल किला तक पहुंच गए थे। दिल्ली पुलिस के आरोपपत्र में बताया गया था कि 26 जनवरी को लाल किले पर उपद्रवी न केवल ऐतिहासिक स्मारक पर कब्जा कर उस पर निशान साहिब का झंडा फहराना चाहते थे बल्कि नए कृषि कानूनों के विरोध में इसे नया प्रदर्शन स्थल भी बनाना चाहते थे।बॉर्डर इलाकों पर की गई ये व्यवस्था
इस बार भी किसानों ने दिल्ली चलो (Dilli Chalo) का नारा दिया है। उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में घुसे से रोकने के लिए पुलिस ने दिल्ली की किलेबंदी करने की तैयारी कर ली है। सभी बॉर्डर इलाकों पर पुलिस का सख्त पहरा है। साथ ही राजधानी में घुसने वाले सभी सीमाओं पर कंटीले तार, मिट्टी से भरी बोरियां, जर्सी बैरियर (सीमेंट के बैरिकेड्स), लोहे के बैरिकेड्स, रोड रोलर, पत्थरों से लगे डंपर, पत्थरों से भरे कंटेनर व सड़कों पर बिछाने के लिए लोहे की कीलें आदि सामान इकट्ठा करने में जुटी हुई है।
सिंघु बॉर्डर पर लाए गए बैरिकेड्स
धारा 144 लागू की गई
दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने इसकी घोषणा की है। धारा 144 पूरी राजधानी में 12 मार्च तक लागू रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।