Bharat Bandh In Delhi: शांतिपूर्ण रहा भारत बंद, किसानों ने फिर सरकार के सामने रखी मांगें
Kisan Andolan in Delhi किसान संगठनों ने सोमवार को बॉर्डर से एलान किया है कि वह मंगलवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक सभी बॉर्डर को सील करेंगे। इस दौरान दिल्ली में वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
#WATCH: Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia hold sit-in protest outside Chief Minister's residence alleging Delhi CM Arvind Kejriwal is under house arrest. pic.twitter.com/QGeedRLXTX
— ANI (@ANI) December 8, 2020
#WATCH Delhi-Noida border: A farmer representative from Bharatiya Kisan Union who was talking to Police officials, makes an announcement, asking protesters to let an ambulance crossing from there, pass without any obstruction.
Visuals near Rashtriya Dalit Prerna Sthal. pic.twitter.com/ajlJ8sbjLi
— ANI UP (@ANINewsUP) December 8, 2020
दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने किसानों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। एक दुकानदार का कहना है कि सरकार एमएसपी की साधारण मांग को क्यों नहीं मान रही है। हमने किसानों के समर्थन के लिए काली पट्टी बांधी है। वहीं, सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में एक किसान की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन में टीडीआइ सिटी के सामने एक किसान की मौत हो गई। मृतक अजय सोनीपत के गांव बरोदा का रहने वाला था। ्अजय के पास एक एकड़ की खेती थी और वह जमीन ठेके पर लेकर खेती का काम करता था परिजनों ने बताया कि ठंड के कारण किसान की मौत हुई है। अजय रात को खाना खाकर सोया था और सुबह मौत को लेकर जानकारी हुई। फिलहाल कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवाया है। इस बीच हरियाणा से सटे दिल्ली के टीकरी और सिंघु बॉर्डर के साथ दिल्ली यूपी गेट और चिल्ला बॉर्डर पर भी किसानों का धरना जारी है। वहीं, किसानों के मंगलवार को प्रस्तावित भारत बंद के दौरान सड़कों पर लोगों की सामान्य आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। किसान आंदोलन के मद्देनजर कई राजनीतिक पार्टियों व संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसे देखते यातायात एडवाइजरी भी जारी की गई है, ताकि किसी को कोई दिक्कत न आए। बंद के दौरान अगर कोई आम लोगों के जन जीवन को बाधित करने की कोशिश करेगा, कानून के खिलाफ जबरदस्ती दुकानें अथवा बाजार बंद कराने की कोशिश करेगा तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।#WATCH: Sanitization of barricades being undertaken at Tikri (Delhi-Haryana border) as farmers' protest against the Centre's farm laws enters Day 13.#COVID19 pic.twitter.com/J3Ajr3ugcc
— ANI (@ANI) December 8, 2020
- अमित शाह के साथ मीटिंग के लिए सिंघु बॉर्डर से गए हैं 13 किसान। 7 बजे होगी मीटिंग।
- स्पेशल सीपी, लॉ एंड आर्डर सतीश गोलचा ने बताया कि राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थित नियंत्रण में है और सभी जगह शांति है। सभी मार्केट खुले हुए हैं। रोड पर लोगों की सामान्य आवाजाही हो रही है। सड़क यातायात सामान्य है। अफवाह ना फैले इसके लिए ऑनलाइन मीडिया पर नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री के संबंध में कुछ सूचनाएं सामने आथीं। वे सभी बेबुनियाद हैं। उनके मूवमेंट में कोई रुकवाट नहीं डाली गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस और बल की तैनाती की गई है।
- दिल्ली पुलिस ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे आम नागरिकों के जीवन को बाधित न करें। पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने सभी यूनिटों को निर्देश दिए हैं कि वे सड़कों पर मुस्तैद रहकर कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालें। उन्होंने सभी 15 जिले के डीसीपी को निर्देश दिया है कि सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम करें ।
- दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने रात भर चलाया अभियान। विभिन्न पार्टी के नेताओं के घर दी दबिश। जो नेता मिले उन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष दीपक नागर, राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी सहित अन्य नेताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही मुस्तैद हो गई है।
- नए कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों की ओर से भारत बंद का नोएडा में कोई असर नहीं है। नोएडा की औद्योगिक इकाइयों में नियमित कामकाज जारी है। इकाइयों में नियमित की तरह कामगार पहुंचे और उत्पादन कार्य शुरू किया। औद्योगिक सेक्टर फेस वन मेंम पूरी तरह से स्थिति सामान्य है। नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन पदाधिकारी सुबह से ही मुस्तैद हैं और किसान आंदोलन की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं। एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने खुद सुबह से ही कमान संभाल रखी है।
- बता दें कि किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का एलान किया हुआ है। किसान संगठनों ने सोमवार को बॉर्डर से ऐलान किया है कि वह सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक सभी बॉर्डर को सील करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि किसान पहले ही सड़कें जाम करने का एलान कर चुके हैं। इस कड़ी में मंगलवार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक सड़कें जाम की जाएंगी। भारत बंद के दौरान दिल्ली में वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
- लुधियाना से चरणजीत सिंह लोहारा प्रधान पंजाब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को चक्का जाम करने का फैसला किया है। परिवहन संघ, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन सभी ने बंद को सफल बनाने का फैसला किया है। यह बंद पूरे भारत में होगा।
- उधर किसान नेता निर्भय सिंह धुडिके ने सिंघू बॉर्डर पर कहा कि उनका आंदोलन सिर्फ पंजाब तक ही सीमित नहीं है। कनाडा से भी उनको समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा दुनियाभर के देश उनके आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं।
- समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार दिल्ली के सभी जिला न्यायालयों की समन्वय समिति भी किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का समर्थन करती है। दिल्ली के सभी जिला न्यायालयों के वकील कल किसानों के समर्थन में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। समन्वय समिति अध्यक्ष संजीव नसीर ने ये जानकारी दी।
- आंध्र प्रदेश
- बिहार
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली
- हरियाणा
- झारखंड
- कर्नाटक
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- ओडिशा
- पंजाब
- राजस्थान
- तमिलनाडु
- उत्तराखंड
- उत्तर प्रदेश
- पश्चिमी बंगाल