Move to Jagran APP

Delhi Crime: दिनदहाड़े बीच सड़क पर बुजुर्ग महिला पर सूए से ताबड़तोड़ वार, वृद्धा ने अस्पताल में तोड़ा दम

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाली महिला पर चाकू से हमला किया गया है। महिला पर चाकू से दो युवकों ने हमला किया है। इस घटना के बाद महिला को प्रीत विहार मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।इसके बाद महिला को मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaPublished: Tue, 20 Jun 2023 05:39 PM (IST)Updated: Tue, 20 Jun 2023 05:39 PM (IST)
महिला के सिर और कंधे पर चाकू से वार किया गया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मंडावली इलाके में बदमाशों ने बर्फ तोड़ने वाले सूए से ताबड़तोड़ वार कर स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

मृतका की पहचान सुधा गुप्ता (72) के रूप में हुई है। वारदात के वक्त बुजुर्ग किराया लेकर अपने घर लौट रही थी। रास्ते में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मंडावली थाना पुलिस ने हत्या की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की है।

शुरुआती जांच में संपत्ति और दुकान के आगे से रेहड़ी हटाने को लेकर चल रहे विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। सुधा अपने परिवार के साथ गुरु नानकपुरा में रहती थीं। बुजुर्ग के पति विजयपाल की मौत हो चुकी है। परिवार में दो बेटी व तीन बेटे हैं। दो बेटे डॉक्टर हैं।

कहासुनी के बाद आरोपियों ने किया वार

स्वजन ने बताया कि बुजुर्ग की मंडावली में काफी संपत्ति है, जो उन्होंने किराये पर दी हुई है। वह खुद ही स्कूटी से किराया लेने के लिए जाती थी। मंगलवार दोपहर के वक्त वह किराया लेकर स्कूटी से अकेली अपने घर लौट रही थी, जब वह मंडावली रेलवे पुलिया के पास पहुंची तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया।

उन दोनों की बुजुर्ग से कहासुनी हुई, बुजुर्ग अपनी स्कूटी से उतरकर उनसे बात करने लगी। तभी एक बदमाश ने सुए से बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। कमर, कूल्हे व कंधे पर वार होने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गईं।

राहगीरों ने पुलिस को किया कॉल

राहगीरों ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी कि लूटपाट का विरोध करने पर एक बुजुर्ग पर सूए से वार किए गए। घायल हालत में बुजुर्ग को मेट्रो अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें पटपड़गंज मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी मौत हो गई।

बदमाशों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बुजुर्ग के स्वजन ने रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाली एक महिला पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। स्वजन ने बताया कि मंडावली में एक महिला बुजुर्ग की दुकान के सामने अपने परिवार के साथ सब्जी की रेहड़ी लगाती है। रेहड़ी हटाने को लेकर बुजुर्ग व उस महिला के बीच विवाद भी चल रहा था। 

खबर अपडेट की जा रही है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.