धर्म परिवर्तन: 'बिलीवर' से होती है 'अधर्म' की शुरुआत, जानें-पवित्र पानी का रहस्य
हरियाणा के सोनीपत में गुपचुप तरीके से धर्म परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाने वालों से समाज के लोगों ने मुलाकात की तो चौंकाने तथ्य सामने आए हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 04:01 PM (IST)
सोनीपत (जेएनएन)। हरियाणा के सोनीपत में गुपचुप तरीके से धर्म परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाने वालों से समाज के लोगों ने मुलाकात की तो चौंकाने तथ्य सामने आए हैं। मामले में जांच के लिए गठित की गई कमेटी के एक सदस्य के अनुसार तरह-तरह के प्रलोभन व लोगों को चमत्कार से बीमारी ठीक करने का दावा करके उनकी ईसाई धर्म में आस्था जगाई जाती है और उन्हें बिलीवर (धर्म परिवर्तन का पहला चरण) बनाया जा रहा है। हालांकि, दो दिन पहले बैठक कर समाज के लोगों ने जिस विकास जैन के धर्म परिवर्तन करने की बात कही थी, उन्होंने इसे गलत और झूठा बताया है। विकास का कहना है कि उन्होंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है।
बिलीवर धर्म परिवर्तन की पहली सीढ़ीधर्म परिवर्तन को लेकर अग्रवाल समाज की बनाई गई कमेटी के सदस्य विकास मंगला ने बताया कि अभी तक यहां किसी ने विधिवत रूप से नाम परिवर्तन या जनगणना रजिस्टर आदि में धर्म परिवर्तन नहीं किया है, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों को बिलीवर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिलीवर ही पूर्ण धर्म परिवर्तन की पहली सीढ़ी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रदेश में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हुए हैं, वहां ऐसा ही हुआ है।
धर्म परिवर्तन के लिए अपनाते हैं तमाम हथकंडेधार्मिक आस्था बदलने और बिलीवर बनाने के लिए ये लोग कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज से संबंध रखने वाले बिलीवर बने एक परिवार से मुलाकात के दौरान अंधविश्वास और चमत्कार की बात भी सामने आई। बिलीवर बने व्यक्ति ने बताया कि उसे टीबी की गंभीर बीमारी थी और चिकित्सकों ने उसे अंतिम स्टेज पर बता दिया था। उसने कई जगह अपना इलाज कराने के अलावा झाड़-फूंक भी कराई, लेकिन बीमारी ठीक नहीं हुई। इसी दौरान किसी ने उसे चर्च में जाकर प्रार्थना करने और पवित्र पानी पीने से बीमारी ठीक होने की बात कही।
समाज के लोगों की हर तरह से की जाएगी मददअग्रवाल समाज के प्रमुख व्यक्ति व हिंदूू संस्था के पूर्व प्रधान अरुण अग्रवाल ने बताया कि समाज के जो भी लोग भटक कर दूसरी धर्म की ओर जा रहे हैं, उन्हें समझा-बुझाकर वापस लाया जाएगा। यदि किसी को कोई समस्या है या आर्थिक परेशानी है तो उसे भी दूर किया जाएगा। समाज के लोग मिलकर उनकी आर्थिक मदद भी करेंगे। लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।