लाखों मेट्रो यात्रियों को DMRC देना जा रहा है बड़ी सुविधा, दिल्ली में सफर होगा आसान
जानकारों की मानें तो योजना पर सफल तरीके से काम हुआ और निजी एजेंसियां ई-रिक्शा उपलब्ध करवाने के लिए राजी हो गईं तो जल्द ही दिल्ली वालों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 20 Jul 2019 07:48 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 (Delhi Assembly Election-2020) की तैयारी के मद्देनजर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) जहां लगातार लोकलुभावन फैसले ले रही है, वहीं दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ई-रिक्शा चलाने की योजना पर काम कर रहा है। इसकी खूबी यह होगी कि चाहे आप दिल्ली से हों या फिर दिल्ली से बाहर के, आप एडवांस में ई-रिक्शा की बुकिंग मोबाइल ऐप के जरिये भी कर सकेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर DMRC एक बार फिर ई-रिक्शा चलाने की तैयारी कर रही है। योजना को सफल बनाने के डीएमआरसी ने निजी एजेंसियों से ई-रिक्शा उपलब्ध कराने योजना बनाई है। ये ई-रिक्शा सड़कों पर उतरेंगे और तकरीबन 4 किलोमीटर के दायरे में यात्रियों को सुविधा मुहैया कराएंगे।जानकारों की मानें तो योजना पर काम हुआ और निजी एजेंसियां ई-रिक्शा उपलब्ध करवाने के लिए राजी हो गईं तो जल्द ही दिल्ली वालों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
ऐप से कर सकेंगे बुकिंगडीएमआरसी द्वारा संचालित ई-रिक्शा की सबसे बड़ी खूबी यही होगी कि आप दिल्ली में रहते हों या फिर बाहर दिल्ली आएं रहे हों, आप मोबाइल ऐप के जरिये पहले से ई-रिक्शा की बुकिंग कर सकते हैं। दरअसल, डीएमआरसी द्वारा संचालित ई-रिक्शा ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (Global Positioning System) से लैस होंगे, जिसकी बुकिंग मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकेगी। आधिकारियों का कहना है कि ये ई-रिक्शा सुविधाजनक होने के साथ महिलाओं के लिए सुरक्षित भी होंगे, क्योंकि जीपीएस की सुविधा होने से कोई भी रिक्शा चालक कुछ गलत करने की हिमाकत नहीं करेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।