Move to Jagran APP

DDA News : डीडीए की आवासीय योजनाओं में आवेदन से पहले पढ़ लें नियमों में बड़ा बदलाव

DDA Housing Scheme दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी आगामी आवासीय योजनाओं में आवेदन करने के लिए बड़ा बदलाव किया है। इससे अब अधिक से अधिक लोग डीडीए योजना में आवेदन करने के पात्र होंगे जिससे प्राधिकरण को आर्थिक लाभ होगा.

By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 06 Apr 2022 02:13 PM (IST)
Hero Image
DDA Housing Scheme : डीडीए की आवासीय योजनाओं में आवेदन से पहले पढ़ लें नियमों में बड़ा बदलाव
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। एक समय था जब दिल्ली विकास प्राधिकरण के फ्लैट लेने के लिए आवेदकों की भरमार रहती थी। एक-एक फ्लैट के लिए 20-20 आवेदन आते थे, लेकिन पिछले एक दशक के दौरान लोगों को रुझान घटा है। प्राइवेट बिल्डरों के लदकद फ्लैट और तुलनात्मक रूप में सस्ती कीमतों के चलते डीडीए फ्लैटों के प्रति लोगों का रुझान कम हुआ है। नतीजतन दिल्ली विकास प्राधिकरण आवासीय योजना 2021 में कुल 18000 से अधिक फ्लैट लान्च किए गए थे, लेकिन आवेदन 12000 से कुछ अधिक लोगों के ही आए। जाहिर है इससे डीडीए को निराशा हाथ लगी है। इससे सबक लेते हुए डीडीए ने अपनी आने वाली आवासीय योजना में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अगर दिल्ली में आपका अपना घर है तो भी डीडीए की नई आवासीय योजना में शर्तों के साथ आवेदन कर सकेंगे। 

दिल्ली में फ्लैट/प्लाट तो भी कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली विकास प्राधिकरण के नियमों के तहत अब तक डीडीए की आवासीय योजनाओं में ऐसे लोगों को आवेदन करने का अधिकार नहीं था, जिनके पास पहले से दिल्ली में खुद के नाम से या परिवार में किसी सदस्य के नाम से संपत्ति हो।  जाहिर है इसके चलते लोग डीडीए की आवासीय योजनाओं में चाहकर भी आवेदन नहीं कर पाते थे। अब इसी नियम में डीडीए ने अहम बदलाव किया है। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में आवास होने पर भी लोग डीडीए की नई आवासीय योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे। 

आवेदन से पहले शर्त भी जान लें

दिल्ली में फ्लैट/प्लाट होने की स्थिति में अगर कोई डीडीए की आवासीय योजना में आवेदन करने का इच्छुक है तो यह शर्त पता होनी चाहिए कि उसकी आवासीय प्रापर्टी 67 वर्ग मीटर से बड़ी न हो।  यहां पर बता दें कि अब तक लोग चाहकर भी पहले आवास होने पर डीडीए की आवासीय योजनाओं में आवेदन नहीं कर पाते थे, लेकिन अब इससे डीडीए को ही फायदा होगा, क्योंकि उसके फ्लैटों की बिकने की उम्मीद बढ़ेगी।

Shubh Vivah Muhurat Date & Day 2022: 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है शुभ विवाह मुहूर्त, नोट कर लीजिए दिन और तारीख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।