Surya Grahan 2020: दिल्ली-NCR समेत भारत के करोड़ लोग नहीं देख पाए साल का अंतिम सूर्य ग्रहण
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण सोमवार की शाम 7 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा और सूर्य ग्रहण की समाप्ति 15 दिसंबर की रात को 12 बजकर 23 मिनट होगी। यह इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण है इससे पहले सूर्य ग्रहण 21 जून को लगा था।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 15 Dec 2020 07:50 AM (IST)
नई दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद/गुरुग्राम, ऑनलाइन डेस्क। साल का अंतिम सूर्य ग्रहण सोमवार को शाम 7 बजकर 3 मिनट से शुरू हुआ और 15 दिसंबर की रात को 12 बजकर 23 मिनट पर समाप्त हुआ। यह इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण था, इससे पहले सूर्य ग्रहण 21 जून को लगा था। साल के दूसरे और अंतिम सूर्य ग्रहण को दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के लोग नहीं देख पाए। इससे पहले पिछले महीने 30 नवंबर को चंद्र ग्रहण भी लगा था, लेकिन यह दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत में नहीं दिखाई दिया था। ठीक इसी तरह 14-15 दिसंबर को लगा सूर्य ग्रहण भी देश में कहीं दिखाई नहीं दिया। यह इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण था, इससे पहले सूर्य ग्रहण 21 जून को लगा था। अगले साल 2021 में दो सूर्य ग्रहण पड़ेंगे। पहला 10 जून व दूसरा चार दिसंबर 2021 को होगा।
मंदिर खुले रहेमंदिरों में सूर्य ग्रहण के दौरान धर्म-कर्म, पूजा-पाठ यथावत होता रहा, क्योंकि भले ही ग्रहण का खास असर नहीं हुआ, फिर भी गर्भवती महिलाएं इस अवधि में घर से बाहर नहीं निकलीं। इसके साथ ही शुभ कार्य व मांगलिक कार्य सहित शादी विवाह करने से भी परहेज किया।
करीब 5 घंटे तक रहा सूर्यग्रहणनोएडा सेक्टर-55 सी ब्लाक शिव शक्ति मंदिर के पुजारी राम नारायण शास्त्री ने बताया कि इस ग्रहण का सूतक न लगने से मंदिरों में पूजा-पाठ सहित धार्मिक कामकाज हुए। पूजा-अर्चना करते समय कोविड-19 को लेकर लागू सुरक्षा नियमों के पालन किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को लगा सूर्य ग्रहण शाम को 7 बजकर 3 मिनट पर शुरू हुआ। तकरीबन 5 घंटे तक चला ग्रहण मंगलवार रात 12 बजकर 23 मिनट पर खत्म हुआ।
अमावस्या की रात को खंडग्रास सूर्य ग्रहणबता दें कि हिंदू पंचांग की गणना के मुताबिक, अगले 24-48 घंटे के दौरान लगने वाला सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि में और ज्येष्ठा नक्षत्र में हुआ। दरअसल, 14-15 दिसंबर अमावस्या की रात को खंडग्रास सूर्य ग्रहण हुआ।
इस साल लगे कुल 6 चंद्र-सूर्य ग्रहणआपको बता दें कि वर्ष 2020 में कुल 6 चंद्र और सूर्य ग्रहण लगे, जिसमें 4 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण लगे। इसमें 14 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भी शामिल है। इससे पहला साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को लगा था और अंतिम सूर्य ग्रहण अब 14-15 दिसंबर को लगेगा। यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण है, इसलिए ज्योतिषियों के साथ खगोल शास्त्रियों की भी इस पर खास नजर रहेगा।
कहां-कहां दिखाई दिया सूर्य ग्रहण 14-15 दिसंबर को लगा सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में ही देखा जा सका। दिल्ली-एनसीआर समेत यह सूर्य ग्रहण पूरे भारत में कहीं भी नहीं देखा जा सका।कब होता है सूर्य ग्रहणविज्ञान के मुताबिक, सूर्य ग्रहण वह स्थिति है, जब जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है। इस दौरान चंद्रमा सूर्य की रोशनी को आंशिक या पूर्ण रूप से अपने पीछे ढंकते हुए उसे पृथ्वी तक पहुंचने से रोक लेता है। ऐसी स्थिति में रोशनी के नहीं पड़ने पर पृथ्वी पर अंधेरा छा जाता है। इसी खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।