Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जानिए दिल्ली में अब तक कितने स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का नहीं हो पाया टीकाकरण पूरा

लक्ष्य से करीब 86 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया है। फिर भी अभी 4393880 लोगों को टीके की दूसरी डोज देने का काम बाकी है। इनमें लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें दूसरी डोज लेने का तय समय बीत चुका है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 01:05 PM (IST)
Hero Image
तीन करोड़ डोज से अधिक लगा टीका फिर भी लाखों लोग अभी भी वैक्सीन से वंचित

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में अब तक तीन करोड़ डोज से अधिक कोरोनारोधी टीकाकरण हो चुका है। इसके तहत निर्धारित लक्ष्य से करीब 10 प्रतिशत अधिक लोगों को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं, लक्ष्य से करीब 86 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया है। फिर भी अभी 43,93,880 लोगों को टीके की दूसरी डोज देने का काम बाकी है। इनमें लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें दूसरी डोज लेने का तय समय बीत चुका है।

हैरानी की बात है कि करीब 62 हजार स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का टीकाकरण भी अब तक पूरा नहीं हुआ है। यह भी तब, जब सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण शुरू हुआ था। इसके बाद अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीका लगना शुरू हुआ। दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के 1.48 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। मंगलवार देर शाम तक कुल 1,71,22,919 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इनमें 15 से 18 वर्ष की आयु के करीब 8.60 लाख किशोर शामिल हैं। इस लिहाज से 18 साल से अधिक आयु के अब तक 1,62,02,919 लोगों ने टीके की पहली डोज ले ली है।

जल्द टीका लगवाएं, खत्म नहीं हुआ है कोरोना

टीकाकरण अभियान से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि दिल्ली में बड़ी संख्या लोग रोजगार के लिए बाहर से आते हैं। इसके अलावा एनसीआर के शहरों से भी लोगों ने दिल्ली में टीका लगवाया। निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीकाकरण का यह भी एक कारण हो सकता है। लेकिन, जिन लोगों ने अब तक टीके की दूसरी डोज नहीं ली है, उन्हें जल्द टीका लगवा लेना चाहिए, क्योंकि यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि टीके की दोनों डोज नहीं लेने वाले लोग ही तीसरी लहर में कोरोना के संक्रमण से अधिक पीडि़त हुए। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।

ओमिक्रोन के बाद भी नया स्ट्रेन आने का खतरा बरकरार है। इसलिए जिन्हें दूसरी डोज लेने का समय हो चुका है, उन्हें तुरंत टीका ले लेना चाहिए। सभी जिलों के अधिकारी टीके की दूसरी डोज नहीं लेने वालों को काल करके इसके लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।

दिल्ली में अग्रिम पंक्ति के करीब 4.44 लाख कर्मचारियों और करीब 2.61 लाख स्वास्थ्यकर्मियों ने टीके की पहली डोज ली है। इनमें से चार लाख तीन हजार अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और 2.40 लाख स्वास्थ्यकर्मियों ने टीके की दूसरी डोज ली है। इस लिहाज से 41 हजार अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और 21 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को अब तक टीके की दूसरी डोज नहीं लग पाई है।

मंगलवार तक टीकाकरण- 97,754

पहली डोज- 18,835

दूसरी डोज- 70,701

सतर्कता डोज- 8218

अब तक कुल टीकाकरण- 3,01,87,159

पहली डोज- 1,71,22,919

दूसरी डोज- 1,27,29,039

सतर्कता डोज- 3,35,201

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें