CM की कुर्सी... और अब आतिशी को मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं; कितनी होगी सैलरी? सरकारी बंगले से लेकर जानिए सब कुछ
Delhi New CM Atishi राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी मार्लेना को लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। दिल्ली के सीएम को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं आज हम आपको इस लेख में सब कुछ बताएंगे। हालांकि अभी ये सभी सुविधाएं अरविंद केजरीवाल को मिलती हैं। लेकिन केजरीवाल द्वारा इस्तीफा देने के बाद उन्हें सभी सरकारी सुविधाएं छोड़ने होंगी। अब केजरीवाल को सैलरी भी कम मिलेगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi New CM Atishi अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद अब शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना दिल्ली की कमान संभालेंगी। सीएम की कुर्सी जाते ही अब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मिलने वाली लग्जरी सुविधाएं छोड़ने होंगी। लेकिन अब ये सभी सुविधाएं दिल्ली की चुनी गई नई मुख्यमंत्री आतिशी को मिलेंगी। आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि आखिर आतिशी को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी।
सीएम बनने के बाद आतिशी को क्या-क्या मिलेंगी सुविआएं, प्वाइंट्स में समझिए-. आतिशी को मुख्यमंत्री के तौर पर हर महीने 1.70 लाख रुपये सैलरी मिलेंगी। Atishi Salary
. अब आतिशी को रहने के लिए लग्जरी जैसा सरकारी आवास मिलेगा। . आतिशी को सरकारी वाहन भी मिलेगा और हर महीने गाड़ी के लिए 700 लीटर पेट्रोल मुफ्त मिलेगा।
. सीएम को हेलीकॉप्टर का खर्च भी मिलता है। अब आतिशी को भी यह सुविधा मिलेगी।. आतिशी को बेसिक सैलरी के अलावा 30 हजार निर्वाचन भत्ता, 25 हजार सचिवालय भत्ता, गेस्ट खर्च के लिए 10 हजार रुपये मिलेंगे।. अब आतिशी को प्रतिदिन खर्च के लिए 1500 रुपये भी मिलेंगे।. आतिशी अगर सीएम रहते हुए अपनी निजी गाड़ी का इस्तेमाल करेंगी तो उसके लिए 10 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
. अगर सीएम पद की शपथ लेने के बाद आतिशी अपनी गाड़ी खरीदती हैं तो उन्हें 12 लाख रुपये तक लोन भी मिल सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।