Delhi Violence: पुलिसकर्मी के फर्ज की लाठी ने झुकाई एक दंगाई की पिस्टल, पढ़िए- पूरी खबर
Delhi Violence दंगाइयों की भीड़ में पिस्टल लिए पहुंचे शाहरुख का हेड कांस्टेबल दीपक दहिया ने सिर्फ लाठी के बल पर सामना किया था।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 27 Feb 2020 12:41 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Violence: पिस्टल लिए दंगाइयों की भीड़ का लाठी से सामना करने वाले पुलिसकर्मी की चर्चा चारों तरफ है। दंगाइयों की भीड़ में पिस्टल लिए पहुंचे शाहरुख का हेड कांस्टेबल दीपक दहिया ने सिर्फ लाठी के बल पर सामना किया था। दीपक थर्ड बटालियन में तैनात हैं। फिलहाल वह प्रशिक्षण के लिए वजीराबाद पुलिस लाइन में थे। थर्ड बटालियन के साथ उनकी ड्यूटी मौजपुर के पास जाफराबाद रोड पर लगी थी। इसी दौरान उनका सामना हिंसक भीड़ से हुआ। इस भीड़ में से शाहरुख पिस्टल लहराते हुए आगे बढ़ रहा था, जिसे उन्होंने रोकने की कोशिश की और इसमें सफल भी रहे।
मूल रूप से सोनीपत (हरियाणा) के रहने वाले दीपक दहिया ने बताया कि वह पुलिस बल के साथ दंगाइयों को पीछे कर रहे थे। तभी सड़क की दूसरी तरफ एक भीड़ दिखी। वह उस तरफ पहुंच गए। भीड़ में सबसे आगे पिस्टल लेकर शाहरुख था। उन्होंने लाठी दिखाते हुए कहा कि पिस्टल अंदर रखो और पीछे हो जाओ। लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। उन्हें लगा कि इससे निर्दोष लोगों की मौत हो सकती है। वह फिर से उसे समझाने लगे लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं हुआ। उनकी तरफ ही पिस्टल कर बोला कि हट जा, नहीं तो तुझे भी गोली मार दूंगा। दीपक जब शाहरुख को समझा रहे थे तो इसी दौरान कुछ अन्य पुलिसकर्मी उनकी ओर बढ़ने लगे तो शाहरुख पीछे हट गया।
बता दें कि सोमवार को हिंसक प्रदर्शन के दौरान मौजपुर के पास हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तान दी। इसका वीडियो काफी वायरल हुआ। इसके आधार पर आरोपित शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। दीपक के बयान पर केस दर्ज किया गया है। दीपक दहिया ने बताया कि उनके पिता तटरक्षक बल से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके एक और भाई मनीष दहिया भी दिल्ली पुलिस में हैं। फिलहाल उनकी तैनाती राष्ट्रपति सुरक्षा में है। वहीं सबसे छोटे भाई शेखर दहिया तटरक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।