Move to Jagran APP

पढ़ें भौतिक विज्ञानी विभा चौधरी के बारे में, जिनका विज्ञान के क्षेत्र में रहा महत्वपूर्ण योगदान

होमी जहांगीर भाभा विक्रम साराभाई एमजीके मेनन जैसे विज्ञानी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लेकिन इन सभी प्रतिष्ठित विज्ञानियों के साथ काम कर चुकीं भौतिक विज्ञानी विभा चौधरी के बारे में गिने-चुने लोग ही जानते हैं। वह आजीवन गुमनाम सी ही रहीं।

By Amit SinghEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 03:53 PM (IST)
Hero Image
अमृत महोत्सव शृंखला के तहत इस बार पढ़ें विज्ञानी विभा चौधरी के बारे में,
अंशु सिंह। देश में विज्ञान की पढ़ाई करने वाली महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले आज भी बेहद कम है। 1936 के उस दौर में कलकत्ता विश्वविद्यालय में एमएसएसी (भौतिकी) के 24 छात्रों के बैच में भी एकमात्र छात्रा थीं विभा चौधरी। 1913 में हुगली जिले के भंडारहाटी के एक जमींदार परिवार में जन्मीं विभा के पिता बांगू बिहारी चौधरी पेशे से डाक्टर थे। उनके परिवार में शुरू से ही बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया। विभा के पांचों भाई-बहनों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने खुद भारत के सबसे पुराने लड़कियों के स्कूलों में से एक, कोलकाता के बेथ्यून स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद स्काटिश चर्च कालेज से भौतिकी में बीएससी किया।

कलकत्ता विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएट करने के बाद वह उसी विभाग में प्रो.डीएम बोस की देखरेख में शोध करने लगीं। कुछ समय के बाद जब डीएम बोस को बोस इंस्टीट्यूट का निदेशक बनाया गया, तो कुछेक शोध छात्रों के साथ विभा भी वहां चली गईं। 1938 से 1942 के बीच उन्होंने बोस इंस्टीट्यूट में बोस के साथ मिलकर फोटोग्राफिक प्लेटों का उपयोग कर ‘मेसन’ की खोज पर काम किया। इससे संबंधित उनके तीन शोध पत्र ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित हुए। लेकिन फिर द्वितीय विश्व युद्ध के कारण वह इस पर आगे कार्य जारी नहीं रख सकीं। तब उन्होंने पीएचडी के लिए मैनचेस्टर विश्वविद्यालय जाने का निर्णय लिया। 1952 में उन्हें पीएचडी की डिग्री हासिल हुई, जिसका विषय था-एक्सटेंसिव एयर शावर्स एसोसिएटेड विद पेनिट्रेटिंग पार्टिकल्स। इससे पूर्व 1945 में वह पीएमएस ब्लैकेट की ब्रह्मांडीय किरणों (कास्मिक रेज) की शोध प्रयोगशाला से जुड़ गई थीं। 1948 में ब्लैकेट को भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया।

उन्होंने विलसन क्लाउड चैंबर पद्धति का विकास किया था। इसके अलावा, कास्मिक किरणों एवं न्यूक्लियर फिजिक्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण खोज की थी। ब्लैकेट स्वतंत्र भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान की शुरुआत करने से संबंधित मामलों पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सलाहकार थे। ब्रह्मांडीय किरणों के क्षेत्र में ही काम करने वाले होमी जहांगीर भाभा को जब विभा के बारे में पता चला, तो उन्होंने उन्हें मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआइएफआर) से जुड़ने का निमंत्रण दिया। 1949 में टीआइएफआर से जुड़ने वाली वे पहली महिला शोधकर्ता थीं, जो वर्ष 1957 तक वहां रहीं। वहीं एमजीके मेनन और यशपाल भी उनके साथ काम कर रहे थे। एमजीके मेनन कोलार गोल्ड फील्ड (केजीएफ) में प्रोटोन क्षय परीक्षण पर कार्य कर रहे थे। विभा भी इस प्रोजेक्ट में उनके साथ थीं। टीआइएफआर के अनुसार, इंटरनेशनल एस्ट्रोनामिकल यूनियन ने वर्ष 2019 में एक तारे का नाम ‘विभा’ रखा। वह अहमदाबाद स्थित फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (पीआरएल) के साथ भी जुड़ी रहीं।

यहां उन्होंने कोलार गोल्ड माइन एक्सपेरिमेंट पर काफी काम किया। लेकिन साराभाई का अचानक निधन हो जाने के कारण वे इस पर आगे काम नहीं कर सकीं। वे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर कलकत्ता (अब कोलकाता) चली गईं। वहां साहा इंस्टीट्यूट आफ न्यूक्लियर फिजिक्स को ज्वाइन कर उन्होंने ‘हाई एनर्जी फिजिक्स’ पर शोध जारी रखा। इस संस्था के अलावा द इंडियन एसोसिएशन फार द कल्टिवेशन आफ साइंस उनके शोध पत्रों को प्रकाशित करता रहा। जीवन भर वैज्ञानिक शोधों में संलग्न रहने के बावजूद विभा चौधरी को किसी प्रकार का नाम या सम्मान नहीं मिला। जर्मनी के ओल्डनबर्ग यूनिवर्सिटी के विज्ञान इतिहासकार राजिंदर सिंह एवं कोलकता के बोस इंस्टीट्यूट के भौतिकी के पूर्व प्रोफेसर सुप्रकाश.सी. राय ने अपनी किताब ‘अ ज्वैल अनअर्थ्ड’ में विभा चौधरी के साहस एंव दृढ़ता की कहानी का उल्लेख किया गया है। विभा ने विवाह नहीं किया था। भौतिकी ही उनका जीवनसाथी था। अपने आखिरी समय तक वह प्रयोगशाला में तल्लीन रहीं और रिसर्चर के तौर पर लिखना जारी रखा। 2 जून, 1991 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।