Move to Jagran APP

जानिये- कौन हैं संजीव यादव, जिन्हें पुलिस मेडल फार गैलेंट्री से नौवीं बार किया गया सम्मानित

DCP Sanjeev Kumar Yadav डीसीपी संजीव यादव दिल्ली पुलिस का बेहद चर्चित चेहरा हैं। साल 2008 में दिल्ली स्थित बाटला हाउस एनकाउंटर केस में भी उन्होंने अगुवाई की थी। उस समय वह स्पेशल सेल के एसीपी थे।

By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 26 Jan 2022 12:04 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं डीसीपी संजीव यादव
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव को पुलिस मेडल फार गैलेंट्री से नौवीं बार सम्मानित किया गया है। संजीव अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं। वह साल 2004 से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात हैं। भारतीय पुलिस सेवा में संजीव यादव इकलौते ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने 15 गंभीर मामलों के साथ-साथ आतंकवाद से संबंधित 44 मामलों की जांच की है और 100 से अधिक आतंकवादियों और कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। संजीव यादव के नेतृत्व में गिरफ्तार किए गए आतंकी इंडियन मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल-मुजाहिदीन, खालिस्तान संगठन, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी आफ नार्थ ईस्ट, सिमी और नक्सल जैसे आतंकवादी संगठनों का हिस्सा थे।

दर्जनों मुठभेड़ को किया है लीड

यादव ने दर्जनों मुठभेड़ का नेतृत्व किया है। जिसमें 50 से अधिक आतंकी और गैंगस्टर मारे गए हैं। साल 2005 में दिल्ली सीरियल ब्लास्ट केस को भी यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने सुलझाया था जिसमें हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी अबू हुजेफा श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान मारा गया था।

बाटला हाउस मुठभेड़ के समय थे एसीपी स्पेशल सेल

डीसीपी संजीव यादव दिल्ली पुलिस का बेहद चर्चित चेहरा हैं। साल 2008 में दिल्ली स्थित बाटला हाउस एनकाउंटर केस में भी उन्होंने अगुवाई की थी। उस समय वह स्पेशल सेल के एसीपी थे। इस मुठभेड़ में इंडियन मुजाहिदीन की भारतीय इकाई का आतंकी आतिफ अमीन के साथ छोटा साजिद मारा गया था।

शूटिंग में भी हैं माहिर

संजीव यादव शूटिंग की कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं। वर्ष 2019 में साउथ एशियन गेम्स में रजत पदक जीत चुके हैं। ये पदक उन्होंने 25 मीटर की शूटिंग प्रतियोगिता में जीता था। इससे पहले भी वह जर्मनी में आयोजित व‌र्ल्ड मास्टर शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुके हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।