Move to Jagran APP

क्या 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने ली है लग्जरी कार, नया घर भी खरीदा है; सच जानने के लिए पढ़ें- खबर

मुकदमा दर्ज होने के बाद से बाबा गौरव तथा उनके संबंधियों के खाते सीज हैं। ऐसे में बाबा के लग्जरी कार लेने और नया मकान खरीदने की बातें इंटनेट मीडिया (फेसबुक वाट्सएप ट्विटर आदि) में चल रहीं हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 09 Nov 2020 09:53 AM (IST)
Hero Image
कांता प्रसाद और गौरव वासन की फाइल फोटो।
नई दिल्ली [गौरव बाजपेई]। दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित दिल्ली बाबा का ढाबा और गौरव वासन विवाद मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गौरव ने पहली बार अपना पक्ष रखा है। उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर विक्रात दत्त की लिखी हुई कविता साझा करते हुए लिखा, 'गौरव तेरी करनी पर बैल तुझे ही मार गया, अच्छा काम करते करते आज तू भी हार गया।' गौरव वासन पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने छह नवंबर को बाबा (कांता प्रसाद) की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से बाबा, गौरव तथा उनके संबंधियों के खाते सीज हैं। ऐसे में बाबा के लग्जरी कार लेने और नया मकान खरीदने की बातें इंटनेट मीडिया (फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर आदि) में चल रहीं हैं। 'बाबा का ढाबा' के मैनेजर तुषात ने कहा कि यह जानकारी फर्जी है। बाबा की छवि खराब करने वाले यू-ट्यूब चैनलों और मीडिया संस्थानों के खिलाफ बाबा मानहानि का दावा करेंगे। बाबा के वकील प्रेम जोशी का कहना है बाबा ने कोई भी नया मकान नहीं खरीदा है। उन्होंने एक नया घर किराये पर लिया है। उन्होंने कहा की बाबा ने आखों का ऑपरेशन कराया था, इसलिए ढाबा बंद था जो सोमवार से फिर खुल जाएगा। लोकप्रियता की वजह से ढाबे पर काम बढ़ गया है। ऐसे में वह नई दुकान में अपना ढाबा खोलने वाले हैं।

शिकायत के बाद खाते में जमा किए गए रुपये

मामले की जाच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 31 अक्टूबर को शिकायत दिये जाने के बाद एक तथा दो नवंबर को गौरव वासन ने एक बड़ी रकम बाबा के खाते में जमा की थी। जिससे बाबा के बैंक खाते में कुल जमा राशि 40 लाख से भी ज्यादा की हो गई है। असामान्य लेनदेन के चलते बैंक ने खाते को संदिग्ध खाते की लिस्ट में डाल दिया था। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जाच में गौरव के खाते में संदिग्ध लेनदेन हुआ है। गौरव को पूछताछ के लिए मालवीय नगर थाने बुलाया जाएगा।

कहां से बिगड़ी बात

बाबा और उनके सहयोगियों का मानना है गौरव व उनके स्वजन के खाते में आई दान राशि का काफी हिस्सा बाबा को नहीं दिया गया। तुषात बताते हैं कि इंग्लैंड से एक दानकर्ता ने बताया कि उनके 66 लोगों के समूह ने कुल 3.3 लाख रुपये दिये थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ढाबा मालिक काता प्रसाद के अपने बैंक एकाउंट में दान के नाम पर कितना पैसा आया है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।