Move to Jagran APP

Janmashtami 2020: दिल्ली के स्कूलों में ऑनलाइन मनाई गई जन्माष्टमी, बच्चों ने दी प्रस्तुति

द्वारका सेक्टर 18 स्थित श्री वेंकटेशलर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने ऑनलाइन कक्षाओं में राधा-कृष्ण के रूप में तैयार होकर अपनी प्रस्तुति दी।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 11 Aug 2020 05:57 PM (IST)
Hero Image
Janmashtami 2020: दिल्ली के स्कूलों में ऑनलाइन मनाई गई जन्माष्टमी, बच्चों ने दी प्रस्तुति
नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। Online Janmashtami 2020: राजधानी दिल्ली के स्कूलों में मंगलवार को ऑनलाइन कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने घरों पर ही रहकर यह त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। द्वारका सेक्टर 18 स्थित श्री वेंकटेशलर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने ऑनलाइन कक्षाओं में राधा-कृष्ण के रूप में तैयार होकर अपनी प्रस्तुति दी व सभी का मन-मोह लिया। छात्रों ने इस दौरान नृत्य,कविता, गायन, चित्रकला व अभिनय आदि के माध्यम से भी सराहनीय प्रस्तुतियां दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता अरोड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए अध्यापकों एवं अभिभावको के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। वहीं, दशरथ पुरी स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल ने छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्रों ने इस दौरान कृष्ण झूला व बांसुरी बना कर सजाई।

वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने कृष्ण के बाल रूप को पेंसिल व स्केच के माध्यम से उकेरा। कुछ छात्रों ने रंग-बिरंगी व मनमोहक मटकियां भी सजाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए जिंदल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य उत्तम सिंह ने बताया कि सभी छात्र पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी कर रहे थे। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को ऑनलाइन प्रतियोगिता के दौरान सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

भक्तों ने मनाई जन्माष्टमी

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम ऑनलाइन मनाया गया। इस साल कुछ लोग मंगलवार को जन्माष्टमी मना रहे हैं जबकि कुछ लोग बुधवार को मनाएंगे। दिल्ली के अलग-अलग इलाके में रहने वाले कुछ लोगों ने मंगलवार को ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। हालांकि दिल्ली के सभी प्रमुख मंदिर में बुधवार को ही जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा। प्रमुख मंदिरों को शानदार तरीके से सजाया गया है। भक्तों से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की गई है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।