Move to Jagran APP

DU के लेडी श्रीराम कॉलेज और वेंकटेश्वर कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने बताया 'फर्जी'

दिल्ली के स्कूलों अस्पतालों एयरपोर्ट के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम से उड़ाने को लेकर कॉल प्राप्त हुई है। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है। दिल्ली पुलिस ने इसे फर्जी बताया है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 23 May 2024 06:06 PM (IST)
Hero Image
DU के लेडी श्रीराम कॉलेज और वेंकटेश्वरा कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम से उड़ाने को लेकर कॉल प्राप्त हुई है। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है। पुलिस ने बताया कि सभी कॉल फर्जी हैं और घबराने की जरूरत नहीं है।

लाजपत नगर स्थित लेडी श्री राम कॉलेज को आज गुरुवार करीब 3:00 बजे एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कॉलेज को बम से उड़ने की धमकी मिली। जिसकी जानकारी कॉलेज की प्रिंसिपल ने दिल्ली पुलिस दी। मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी डॉग और अन्य टीम के साथ पहुंचे धमकी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दिल्ली पुलिस ने पूरे कॉलेज की कई घंटो तक जांच की, जिसके बाद कॉलेज के अंदर कुछ नहीं मिला। डीसीपी राजेश देव ने कहा कि यह एक फर्जी मेल था। दिल्ली पुलिस के द्वारा अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

रामलाल आनंद कॉलेज को मिली थी धमकी

बता दें, इससे पहले इसी साल 7 मार्च को डीयू के रामलाल आनंद कॉलेज को भी बम से उडाने की धमकी मिली थी। इसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया था। कॉलेज प्रशासन ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन उनके हाथ कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा। बदमाशों ने राम लाल आनंद कॉलेज के कर्मचारियों को व्हाट्सएप कॉल किया था।

इसी महीने स्कूलों और अस्पतालों को भी मिली धमकी

इससे पहले 12 मई को भी दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस संबंध में अस्पतालों को ईमेल आया था। इसके बाद 14 मई को भी दिल्ली के दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य सहित कई अस्पतालों में बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ। वहीं 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे हर तरफ दहशत फैल गई थी।

ये भी पढे़ं- 'मैं इस्तीफा नहीं दूंगी...', AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा सीट छोड़ने से किया इनकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।