Bihar Land For Job Scam: राबड़ी देवी, मीसा और हेमा को कोर्ट से मिली राहत, अगली सुनवाई तक अंतरिम जमानत
Land For Job Scam केस में सुनवाई के चलते आज बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। यहां सुनवाई के दौरान तीनों को अदालत ने बड़ी राहत दी है। अदालत ने अगली सुनवाई तक तीनों को अंतरिम जमानत दे दी है। इस मामले में लालू यादव का पूरा परिवार फंसा हुआ है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में फंसे पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्य्मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों को दिल्ली को कोर्ट ने बड़ी राहत प्रदान की है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को अंतरिम जमानत दे दी है।अदालत ने तीनों को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी है। कोर्ट ने इस मामले की अगली तारीख 28 फरवरी तय की है। अदालत ने इस मामले में आरोपियो की नियमित जमानत के लिए ईडी से जवाब मांगा है।
व्हील चेयर से अदालत पहुंचीं मीसा भारती
आज सुनवाई के दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती राउज एवेन्यू कोर्ट में मौजूद रहे। इस दौरान मीसा भारती व्हील चेयर से कोर्ट पहुंची थीं।
#LandForJobScam में लालू परिवार को बड़ी राहत.... https://t.co/Rz7Eg3GdCg pic.twitter.com/RMxCalrz5a
— POOJA TRIPATHI (@shalki_pj) February 9, 2024
क्या है Land For Job Scam
लालू प्रसाद और उनके परिवार पर आरोप है कि रेलवे में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी देने के एवज में उन्होंने बिहार में कई लोगों की जमीन औने-पौने दामों में खरीद ली। करीब दर्जन भर लोगों से जमीन लेकर उन्हें रेलवे में बगैर विज्ञापन प्रकाशित कराए नौकरियां दी गईं।
मामला प्रकाश में आने के बाद सीबीआइ ने पहले इसकी जांच प्रारंभ की थी। सीबीआइ की प्राथमिकी और उसके मिले साक्ष्यों को आधार बनाकर बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच प्रारंभ की और कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।