Late Trains: ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान, आज 6 घंटे की देरी से रवाना होगी आनंद विहार-पटना स्पेशल; 15 अन्य भी सूची में शामिल
दक्षिण दिशा से आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी दूर हुई है। इस दिशा की ट्रेनें पिछले कुछ दिनों तक काफी विलंब से चल रही थी लेकिन बृहस्पतिवार से इसमें सुधार है। शुक्रवार को भी तेलंगाना व कर्नाटक एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें लगभग सवा घंटे देरी से गंतव्य पर पहुंची। वहीं पूर्व दिशा से आने वाली अधिकांश ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। ट्रेनों की लेटलतीफी रेल यात्रियों को काफी परेशान कर रही है। शुक्रवार को भी कई ट्रेनें लेट से चलेंगी। हालांकि, दक्षिण दिशा से आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी दूर हुई है। इस दिशा की ट्रेनें पिछले कुछ दिनों तक काफी विलंब से चल रही थी, लेकिन बृहस्पतिवार से इसमें सुधार है।
शुक्रवार को भी तेलंगाना व कर्नाटक एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें लगभग सवा घंटे देरी से गंतव्य पर पहुंची। वहीं, पूर्व दिशा से आने वाली अधिकांश ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं।
कई राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे से ज्यादा विलंब से चल रही हैं। दरभंगा व बरौनी से आने वाली हमसफर एक्सप्रेस भी पांच घंटे लेट हैं।
पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष लगभग पौने सात घंटे की देरी से आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस कारण वापस पटना के लिए यह छह घंटे की देरी से सुबह आठ बजे की जगह दोपहर दो बजे रवाना होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस-पांच घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे
- हल्दिया-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट-पौने चार
- हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस-पौने तीन घंटे
- पुरी-योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस-पौने तीन घंटे
- दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- सवा दो घंटे
- मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस-पौने दो घंटे
- भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी-एक घंटे
- राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-सवा घंटे
- रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-एक घंटा
- हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-सवा घंटे
- डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-एक घंटा
- सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-एक घंटा
- मथुरा-नई दिल्ली मेमू-एक घंटा
- बुलंदशहर- तिलक ब्रिज मेमू -सवा घंटे