Late Trains List: सचखंड एक्सप्रेस सहित देरी से चल रहीं 18 ट्रेनें, मौसम नहीं ये है लेटलतीफी की बड़ी वजह
रेलयात्रियों को बुधवार को कुछ राहत मिली है। बुधवार को देरी से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में कमी आई है। कोहरे की समस्या समाप्त होने के बाद भी पिछले कई दिनों से लंबी दूरी की 30 से 35 ट्रेनें विलंब से दिल्ली पहुंच रही थी। बुधवार को 18 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। पूर्व दिशा की ट्रेनों की स्थिति में सुधार है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रेलयात्रियों को बुधवार को कुछ राहत मिली है। बुधवार को देरी से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में कमी आई है। कोहरे की समस्या समाप्त होने के बाद भी पिछले कई दिनों से लंबी दूरी की 30 से 35 ट्रेनें विलंब से दिल्ली पहुंच रही थी।
बुधवार को 18 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। पूर्व दिशा की ट्रेनों की स्थिति में सुधार है। अधिकांश ट्रेनें समय पर या एक घंटे से कम विलंब से चल रही हैं।
वहीं, दक्षिण व पश्चिम दिशा के यात्रियों की परेशानी बनी हुई है। सचखंड एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों लेट हैं जिससे यात्री परेशान हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि संरक्षा कार्य के कारण कुछ ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। यात्रियों को कम परेशानी हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दो घंटे से अधिक विलंब से चलने वाली ट्रेनें
- अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस-साढ़े सात घंटे
- बेंगलुरु सिटी-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस- साढ़े पांच घंटे
- हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस-पौने चार घंटे
- खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस-पौने तीन घंटे
- यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-ढाई घंटे
- दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस-ढाई घंटे
- आजमगढ़-पुरानी दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस-सवा दो घंटे