Move to Jagran APP

Late Trains: साढ़े घंटे तक देरी से चल रहीं कई ट्रेनें, सर्दी ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी; देखें पूरी सूची

सर्दी बढ़ने के साथ ही ट्रेनों की लेटलतीफी भी बढ़ती जा रही है। शनिवार को मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस सहित दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। देरी से पहुंचने के कारण दुर्ग हमसफर और आरा छठ विशेष के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है। आरा-आनंद विहार टर्मिनल छठ विशेष तीन घंटे की देरी से पहुंची।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Pooja Tripathi Published: Sat, 23 Dec 2023 09:57 AM (IST)Updated: Sat, 23 Dec 2023 09:57 AM (IST)
साढ़े सात घंटे तक की देरी से चल रहीं ट्रेनें। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सर्दी बढ़ने के साथ ही ट्रेनों की लेटलतीफी भी बढ़ती जा रही है। शनिवार को मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस सहित दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।

देरी से पहुंचने के कारण दुर्ग हमसफर और आरा छठ विशेष के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है। आरा-आनंद विहार टर्मिनल छठ विशेष तीन घंटे की देरी से पहुंची।

आनंद विहार टर्मिनल से यह विशेष ट्रेन डेढ़ घंटे की देरी से पूर्वाह्न 11 बजे आरा के लिए प्रस्थान करेगी। दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से पहुंची।

इस कारण यह अपने निर्धारित समय 11.25 की जगह 2.05 घंटे की देरी से दोपहर डेढ़ बजे चलेगी। ट्रेनें देरी से चलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है।

देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें

  1. सीएसएमटी मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस-साढ़े सात घंटे
  2. बरौनी-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस-पांच घंटे
  3. रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस-पांच घंटे
  4. पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस-पौने पांच घंटे
  5. रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस-पौने पांच घंटे
  6. मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
  7. चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस-तीन घंटे
  8. आजमगढ़-पुरानी दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस-ढाई घंटे
  9. हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस-सवा दो घंटे
  10. रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस-सवा दो घंटे
  11. जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-दो घंटे
  12. जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस-पौने दो घंटे
  13. जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस-डेढ़ घंटे
  14. मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस-डेढ़ घंटे
  15. बेंगलुरु सिटी-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस-डेढ घंटे
  16. राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-एक घंटा
  17. रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस-एक घंटा

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.