'लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं...', सांसद पप्पू यादव को दी जान से मारने की धमकी; जांच में जुटी पुलिस
Lawrence Bishnoi Gang बिहार के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य से जान से मारने की धमकी मिली है। पप्पू यादव के पीए मोहम्मद सादिक आलम ने कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जानिए आखिर धमकी देने का यह पूरा मामला क्या है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Lawrence Bishnoi Gang बिहार के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य से जान से मारने की धमकी मिली है, ऐसा बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस में दर्ज एक शिकायत में दावा किया गया है।
कनॉट प्लेस थाने में दर्ज कराई शिकायत
यादव के पीए मोहम्मद सादिक आलम ने कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें अपने मोबाइल फोन पर दो संदेश मिले, जिसमें भेजने वाले ने बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करते हुए यादव को जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत का हवाला देते हुए आलम ने कहा कि पहला संदेश रात 2.25 बजे जबकि दूसरा सुबह 9.49 बजे मिला। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने वरिष्ठों को सूचित करने के बाद तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
अब शाह रुख खान को मिली धमकी
बालीवुड अभिनेता सलमान खान के बाद अब शाह रुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले अंजान शख्स ने इसके बदले 50 लाख रुपये की मांग की। मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में जबरन वसूली का मामला दर्ज कर गुरुवार को छत्तीसगढ़ के एक वकील फैजान से पूछताछ की और उसे मुंबई तलब किया है।
वकील का कहना है कि उसका फोन पिछले सप्ताह चोरी हो गया था और उसने इसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई थी। रायपुर स्थित सिविल लाइंस के सिटी एसपी (सीएसपी) ने बताया कि शाह रुख खान को जान से मारने की धमकी के मामले में बांद्रा पुलिस गुरुवार को रायपुर पहुंची।
पुलिस ने अशोका आइकान मोवा निवासी फैजान खान से पूछताछ की। उसने दो नवंबर को मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत खम्हारडीह थाने में की थी।
यह भी पढ़ें- 'सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा लें', अभिनेता को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकीमुंबई पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है। फैजान का कहना है कि यह उसके खिलाफ साजिश है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।