Move to Jagran APP

राहुल गांधी ने कैब में की सवारी, अगले दिन ड्राइवर को रेस्तरां में बुलाकर पूछा- कैसे चलता है गुजारा

राहुल गांधी ने अब दिल्ली में एक कैब में सवारी की। सोशल मीडिया पर टैक्सी चालक के साथ संवाद को एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि ‘हैंड टू माउथ इनकम’ में इनका गुजारा तंगी से चल रहा है। न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार है। इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोंस नीतियां बना कर न्याय करेंगी।

By Nihal Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Tue, 20 Aug 2024 07:44 AM (IST)
Hero Image
काफिला छोड़ अचानक टैक्सी में की राहुल गांधी ने सवारी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लगातार विभिन्न वर्गों से विभिन्न मौकों पर संवाद कर रहे कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक नामी एप संचालित टैक्सी की सवारी की। इस दौरान गांधी ने टैक्सी चालक से कई सवाल किए साथ ही पूछा कि उनका गुजारा कैसे चलता है।

सोशल मीडिया पर टैक्सी चालक के साथ संवाद को एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि ‘हैंड टू माउथ इनकम’ में इनका गुजारा तंगी से चल रहा है। न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार है। इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोंस नीतियां बना कर न्याय करेंगी और आइएनडीए गठबंधन पूरे संघर्ष के साथ इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।

गिग वर्कर्स की समस्याओं का लिया जायजा

राहुल गांधी ने गिग वर्कर्स की समस्याओं का जायजा लिया। राहुल गांधी कैब चालक के परिवार को एक रेस्तरां में खाना खिलाने भी ले गए। इस दौरान बच्चों ने संवाद किया और पढ़ाई के बारे में पूछा। साथ ही बाद में उपहार भी दिए।

कैब की रेट तय होने से उनकी समस्या होगी खत्म

राहुल गांधी ने कैब ड्राइवर को बताया कि कर्नाटक और तेलंगाना की सरकार कैब ड्राइवर के लिए कानून बना रही है तो वह समझना चाहते थे कि क्या क्या उनकी समस्याए हैं।

कैब चालक सुनील उपाध्याय ने राहुल गांधी को बताया कि इस वक्त देश में जितने भी टैक्सी ड्राइवर सब रो रहे हैं। स्थिति ये हो गई है को अपनी गाड़ी का किस्त तक नहीं भर रहे हैं। स्थिति तभी सुधरेगी जब रेट तय हो। ऐसी व्यवस्था बने जिससे कंपनियों को कम से कम भुगतान करना पड़े।

दिल्ली में कार्य का श्रेय शीला दीक्षित को

इसके अलावा कैब ड्राइवरों के लिए भी पेंशन की व्यवस्था करनी चाहिए। इस दौरान कैब चालक ने कांग्रेस की सरकार की नेतृत्व करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के दिल्ली में किए गए कार्यों की तारीफ भी की। कैब चालक ने कहा कि दिल्ली में जो कार्य हुए हैं उसका श्रेय शीला दीक्षित को जाता है। दिल्ली में जितने भी फ्लाईओवर बने और जितने भी काम हुए हैं सब उन्हीं की सरकार में हुए थे।

राहुल गांधी से मुलाकात कर अच्छा लगा

कैब चालक न तीन साल से मैं देख रहा हूं जब ऐसा कोई दिन नहीं आया जब मैंने पांच हजार रुपये कमाए हों। कैब ड्राइवर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले हैं। वह दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं और परिवार के साथ रहते हैं।

टैक्सी चालक ने कहा कि वह अकबर रोड से गुजर रहे थे तब यह बुकिंग आई तो उन्हे हैरानी हुई कि राहुल गांधी उनकी टैक्सी में सवारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया अगले दिन फोन आया और राहुल गांधी ने उनके परिवार के साथ मिलने की इच्छा जताई और फिर ले जाकर खाना खिलाया। उन्हें राहुल गांधी से मुलाकात कर अच्छा लगा।

यह भी पढ़ें- पुराना किला में फिर ढूढे जाएंगे इंद्रप्रस्थ के साक्ष्य, एएसआई से मिली मंजूरी; लिडार सर्वेक्षण से होगा काम पूरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।