Move to Jagran APP

इस दिवाली घरों की बाहरी दीवारों को सजाने के लिए लगाई जा रही हैं एलईडी लाइट्स

Happy Diwali 2020 अब तक केवल ईंटों व कलर्स से बाहरी दीवारों को सजाया जाता था लेकिन अब इसके लिए विशेष प्रकार की लाइट्स आ गई हैं। आउट डोर वाल लाइट्स के नाम से आने वाली इन लाइट्स को घरों के बाहर की दीवारों पर लगाया जाता है।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 07 Nov 2020 12:04 PM (IST)
Hero Image
दिवाली पर की जा रही है खास तैयारी।
नई दिल्ली/गुरुग्राम [प्रियंका दुबे मेहता]। Happy Diwali 2020:  10 नवंबर को दीपावली त्योहार के चलते घरों के अंदर की साज सज्जा के साथ साथ घरों के बाहर की सजावट पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब तक केवल ईंटों व कलर्स से बाहरी दीवारों को सजाया जाता था, लेकिन अब इसके लिए विशेष प्रकार की लाइट्स आ गई हैं। आउट डोर वाल लाइट्स के नाम से आने वाली इन लाइट्स को घरों के बाहर की दीवारों पर लगाया जाता है। इंटीरियर डिजाइनर्स का कहना है कि इंटीरियर के क्षेत्र में यह बदलाव बहुत ज्यादा बजट वाला भी नहीं है और इससे खूबसूरती भी निखरती है।

हाइलाइटिंग के लिए किया जाता है प्रयोग

इंटीरियर डिजाइन अपूर्व आहुजा के मुताबिक घरों के बाहर की सजावट का चलन अब बढ़ गया है। पहले ऐसा नहीं होता था। लोगों को ध्यान घरों के अंदर की दीवारों को खूबसूरत बनाने पर रहता था। लेकिन अब ग्लोबली इस ट्रेंड को तेजी से बढ़ रहा है। घर चाहे छोटा हो या बड़ा बाहर की दीवारों पर लगी लाइट्स से बेहतरीन लुक दिया जा सकता है। विभिन्न शेप्स में आने वाली लाइट्स को दीवार पर मनचाहे अंदाज में लगाकर छोटे-छोटे हिस्से को हाइलाइट किया जा सकता है।

पारंपरिक से मॉडर्न शेप्स

आउटडोर वॉल लाइट्स लैंप के आकार में, पारंपरिक लालटेन व मशाल के रूप में, गोल, तिकोनी, चौकोर, व बेलनाकार लाइट्स में बेहद सीमित रोशनी होती है। इसे उसे एरिया पर फोकस किया जा सकता है जिसे सजाना हो। इंटीरियर डिजाइनर हिना के मुताबिक लोगों के लिए यह लाइट्स स्टेटस सिंबल बन रही हैं।

हिना (इंटीरियर डिजाइनर) का कहना है कि इंटीरियर के क्षेत्र में आउटडोर लाइटिंग इस समय सबसे अधिक डिमांड में हैं। ठंड की शुरुआत में इसकी मांग बढ़ी थी। यह इंस्टाल करवाने में आसान होने के साथ-साथ बिजली बचाने वाली भी है और साथ ही इसकी लाइट केवल दीवार को ही रोशन करती है ऐसे में पड़ोसियों को भी परेशानी नहीं होती। इससे घर को नया लुक मिलता है।

विवेक जैन (वास्तु विशेषज्ञ) की राय में जिस प्रकार घर में ऊर्जा युक्त वातावरण बनाए रखने में सूर्य की रोशनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ठीक उसी प्रकार वास्तु शास्त्र के हिसाब से आउटडोर लाइटिंग रात में घर में आवश्यक ऊर्जा को बनाए रखता है। इससे घर की सुंदरता बढ़ती ही है, साथ ही सकारात्मक विचार भी उत्पन्न होते हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।