दीवाली से पहले नर्सिंग और सफाई कर्मियों को तोहफा, एलजी ने 962 अनुबंधित कर्मचारियों को दिया सेवा विस्तार
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अनुबंधित नर्सिंग कर्मचारियों की सेवाओं को एक और वर्ष बढ़ाने की मंजूरी दी है। इससे पहले एक जुलाई 2023 को भी उन्होंने सेवा विस्तार की स्वीकृति दी थी। वर्तमान में दिल्ली सरकार के अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में 962 नर्सिंग कर्मचारी नियमित स्वीकृत पदों पर अनुबंध के आधार पर कार्य कर रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत अनुबंधित नर्सिंग कर्मचारियों की सेवाओं को एक और वर्ष या 11 अक्टूबर 2020 की एकमुश्त नियमितीकरण नीति का लाभ मिलने तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले एक जुलाई 2023 को भी उन्होंने सेवा विस्तार की स्वीकृति दी थी।
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कार्यरत हैं ये कर्मचारी
एलजी ने स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) को निर्देश दिया था कि रिक्त स्थायी पदों पर संविदा कर्मचारियों के लिए अधिसूचना जारी करें और स्थायी नियुक्तियों की प्रक्रिया जल्द पूरी करें। वर्तमान में दिल्ली सरकार के अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में 962 नर्सिंग कर्मचारी नियमित स्वीकृत पदों पर अनुबंध के आधार पर कार्यरत हैं।
1507 नर्सिंग अधिकारियों के पदों के लिए विज्ञापन जारी
एलजी से अनुमोदन मांगते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 1507 नर्सिंग अधिकारियों के पदों को भरने के लिए डीएसएसएसबी द्वारा विज्ञापन जारी किया जा चुका है। इन पदों के लिए परीक्षा इसी महीने होगी।एलजी, जो स्थाई पदों को अस्थाई रूप से भरने के बजाय नियमित रूप से भरने पर लगातार जोर देते रहे हैं, ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए एक बार फिर निर्देश दिया है कि सभी रिक्तियों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जल्द भरा जाए।
ये भी पढ़ें-दिव्यांगों को हर महीने मिलेंगे 5000 हजार रुपये, दिल्ली सरकार ने किया बड़ा एलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।