G20 Summit in Delhi: रोज घंटों तक निरीक्षण, कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा... तैयारियों पर LG रख रहे हर पल नजर
जी-20 शिखर सम्मेलन में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। लिहाजा तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। जी-20 को कामयाब बनाने के लिए एलजी वीके सक्सेना खुद कमान संभाले हुए हैं। हर पल विभिन्न विभागों के कामकाज पर नजर रखे हुए हैं। राजधानी की सूरत बदलने में कोई कमी रखी नहीं जा रही है। राजनिवास ने दावा किया है कि उपराज्यपाल स्वयं अब तक 54 दौरे कर चुके हैं।
By sanjeev GuptaEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Wed, 30 Aug 2023 10:12 AM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। जी-20 शिखर सम्मेलन में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। लिहाजा तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। जी-20 को कामयाब बनाने के लिए एलजी वीके सक्सेना खुद कमान संभाले हुए हैं। हर पल विभिन्न विभागों के कामकाज पर नजर रखे हुए हैं। राजधानी की सूरत बदलने में कोई कमी रखी नहीं जा रही है।
उपराज्यपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जुलाई की शुरुआत में एलजी ने सभी संबंधित विभागों, एजेंसियों के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की अध्यक्षता में जिला-स्तरीय निगरानी समितियों का गठन किया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि जमीनी स्तर पर सभी कार्य संबंधित एजेंसियों द्वारा पूरे किए जा सकें।
अब तक इन समितियों की पांच बैठकें हो चुकी हैं, जहां किए गए काम की फोटो समेत रिपोर्ट पेश की जाती है, जिसमें उस जगह की पहले और बाद की स्थिति दिखाई जाती है और जिसकी समीक्षा स्वयं उपराज्यपाल द्वारा की जाती है।
अब तक 54 दौरे
राजनिवास ने दावा किया है कि उपराज्यपाल स्वयं अब तक 54 दौरे कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने रोजाना सडक़ों पर औसतन लगभग 6.5 किलोमीटर पैदल यात्रा की है जो इस हिसाब से कुल 351 किलोमीटर हो जाती है। इसी तरह से सडक़ों के निरीक्षण में उन्होंने हर रोज चार घंटे बिताए हैं, इस हिसाब से कुल 216 घंटे होते हैं।
एलजी सक्सेना के ये दौरे आइएसबीटी से लेकर राजघाट, दिल्ली गेट, आइटीओ, आइटीपीओ-प्रगति मैदान के आसपास के क्षेत्रों, भारत मंडपम, लुटियन जोन में इंडिया गेट, खान मार्केट, मालचा मार्ग, अकबर रोड, सरदार पटेल मार्ग, धौला कुआं से आईजीआई हवाई अड्डे (IGI Airport) और वायु सेना स्टेशन, पालम तकनीकी क्षेत्र के प्रमुख हिस्से में हुए हैं।
इनके अलावा एरोसिटी, भीकाजी कामा प्लेस और न्यू फ्रेंड्स कालोनी के निर्दिष्ट होटलों का निजी तौर पर दौरा, निरीक्षण और निगरानी की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।