Delhi Coaching Center: प्रदर्शन कर रहे UPSC के छात्रों से LG की मुलाकात, कहा- नहीं बख्शा जाएगा कोई दोषी
Delhi Coaching Center राजेद्र नगर में राव कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के बाद दिल्ली में अभ्यर्थियों में उबाल मचा हुआ है। वह रविवार से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल ने उन छात्रों से मुलाकात की। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सक्सेना को अपनी शिकायतें बताईं जिन पर उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एलजी वीके सक्सेना ने सोमवार को तीनों आईएएस अभ्यर्थियों की मौत पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सक्सेना को अपनी शिकायतें बताईं, जिन पर उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुस्साए छात्रों ने "हमें न्याय चाहिए" का नारा लगाते हुए जोर देकर कहा कि एलजी उनके साथ आएं और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड के पीछे खड़े होने के बजाय अपनी बात रखें। जैसे ही नारेबाजी तेज हुई, सक्सेना उन्हें ठीक से संबोधित किए बिना लौट गए।
मरने वाले छात्रों में श्रेया, डाल्विन और तान्या।
एलजी ने किया वादा
हालांकि, उन्होंने कहा, "मैं आपके साथ हूँ।" उन्होंने कहा कि यह उनका वादा है कि छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सक्सेना ने रविवार को संभागीय आयुक्त को बारिश से आई बाढ़ के कारण पुराने राजेंद्र नगर में राव के आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में छात्रों की मौत पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
एलजी ने कहा कि यह घटना संबंधित एजेंसियों द्वारा "आपराधिक उपेक्षा" और "बुनियादी रखरखाव" की कमी की ओर इशारा करती है। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी।
तीन छात्रों की हुई मौत
हादसे में मरने वाली एक छात्रा तान्या की पहचान उसी समय हो गई थी। वह मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली थी। उसके पिता तेलंगाना में इंजीनियर हैं। रविवार को दो अन्य की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की श्रेया यादव व केरल के एर्नाकुलम के नेविन डाल्विन के रूप में हुई। ये तीनों राजेंद्र नगर में ही अलग-अलग पीजी में रहते थे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।