FSL में 165 जेएसए की नियुक्ति को LG सक्सेना ने दी मंजूरी, नए कानून के लागू होने के बाद बढ़ गई थी जरूरत
एलजी वीके सक्सेना ने एफएसएल को रिक्त पड़े विभिन्न पदों के लिए जल्द से जल्द भर्ती नियमों को अंतिम रूप देने और भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाए रखने का निर्देश दिया ताकि भविष्य में किसी शिकायत की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने एफएसएल को भर्ती का विवरण देने और आवश्यक उपकरणों की खरीद व उनकी स्थापना के लिए समय सीमा तय करने को भी कहा।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एलजी वीके सक्सेना ने भर्ती नियमों को अंतिम रूप दिए जाने तक फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुबंध आधार पर 165 जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (जेएसए) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
इन्हें क्राइम सीन पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने यह निर्णय, हाल ही में दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के गृह विभाग द्वारा, तीन नए आपराधिक कानूनों की तैयारियों और कार्यान्वयन की समीक्षा के बाद लिया है, जिसमें उन्होंने एफएसएल की मजबूती पर जोर दिया था।
जल्द भर्ती नियमों को अंतिम रूप देने के निर्देश
एलजी ने एफएसएल को रिक्त पड़े विभिन्न पदों के लिए जल्द से जल्द भर्ती नियमों को अंतिम रूप देने और भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाए रखने का निर्देश दिया, ताकि भविष्य में किसी शिकायत की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने एफएसएल को भर्ती का विवरण देने और आवश्यक उपकरणों की खरीद व उनकी स्थापना के लिए समय सीमा तय करने को भी कहा।भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के लागू होने के साथ, एफएसएल की भूमिका, वैज्ञानिक जांच और साक्ष्यों के विश्लेषण के साथ और भी महत्वपूर्ण हो गई है।
रोहिणी में नए आधुनिक बिल्डिंग ब्लॉक्स का निर्माण
इसके लिए, सक्सेना ने नवीनतम उपकरणों और ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, जिसे अगस्त में एफएसएल में शामिल किया गया था, के अधिग्रहण को भी प्रेरित किया है। एलजी के मार्गदर्शन में एफएसएल रोहिणी में नए आधुनिक बिल्डिंग ब्लॉक्स का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन दिसंबर 2023 में किया गया था।नए कानूनों के लागू होने से योग्य पेशेवरों और मानव संसाधनों की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। इसलिए सक्सेना ने एफएसएल में 421 नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। ये मौजूदा 346 पदों के अतिरिक्त होंगे।विवरण के अनुसार एफएसएल के विभिन्न कार्यक्षेत्रों के शामिल अधिकारी:1- केमिकल साइंस - 572- बायोलॉजिकल साइंस - 603- साइबर फोरेंसिक - 81
4- फिजिकल साइंस – 425- डॉक्यूमेंट एंड साइंटिफिक सपोर्ट – 546- एचआरडी/क्वालिटी कंट्रोल - 52जेएसए के नए स्वीकृत 165 पद, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए हैं कि एक जुलाई को तीन नए कानूनों की अधिसूचना और उनके क्रियान्वयन के बाद, एफएसएल को अत्यधिक काम के बोझ का सामना करना पड़ेगा और इसके लिए इन जेएसए की भर्ती की तत्काल आवश्यकता है।ये भी पढ़ें- सुनीता केजरीवाल से मिले झारखंड के CM हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन, AAP सांसद संजय सिंह भी रहे मौजूद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।