Move to Jagran APP

Delhi News: दिल्ली के इन कॉलोनियों का होगा पुनर्विकास, एलजी वीके सक्सेना ने डीडीए को दिए निर्देश

पूर्वी दिल्ली के तीन झुग्गी कलस्टरों को डीडीए द्वारा पुनर्विकसित किया जाएगा। इसमें कलंदर कॉलोनी दीपक कॉलोनी और दिलशाद विहार कॉलोनी शामिल हैं। इनमें लगभग चार हजार घर हैं। हाल ही में एलजी सक्सेना ने स्थानीय झुग्गीवासियों के अनुरोध पर उत्तर पूर्व और पूर्वी दिल्ली में कलंदर कालोनी सहित अन्य जगहों का दौरा किया था और इसकी जानकारी एक्स पर भी साझा किया था।

By sanjeev Gupta Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 15 Mar 2024 09:18 PM (IST)
Hero Image
एलजी सक्सेना ने पूर्वी दिल्ली के तीन झुग्गी कलस्टरों को पुनर्विकसित करने के दिए निर्देश।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के तीन झुग्गी कलस्टरों को डीडीए द्वारा जहां झुग्गी-वहां मकान की तर्ज पर पुनर्विकसित किया जाएगा। इन जेजे क्लस्टरों में कलंदर कॉलोनी, दीपक कॉलोनी और दिलशाद विहार कॉलोनी शामिल हैं। इनमें लगभग चार हजार घर हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में एलजी सक्सेना ने स्थानीय झुग्गीवासियों के अनुरोध पर उत्तर पूर्व और पूर्वी दिल्ली में कलंदर कालोनी सहित अन्य जगहों का दौरा किया था। एलजी ने देखा कि इन बस्तियों में तीस-पैंतीस हजार लोग बुनियादी नागरिक सुविधाओं से वंचित थे और गंदगी में रह रहे थे।

दौरे के बाद एलजी ने एक्स पर यहां की तस्वीरों के साथ बुरी स्थिति को साझा किया था। यह भी कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं और सार्वजनिक उपयोगिताएं प्रदान करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की और साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की है।

जहां झुग्गी-वहां मकान के तहत होगा पुनर्वास

इसी क्रम में एलजी ने शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष सुभाशीष पांडा व अन्य अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में तीन झुग्गी क्लस्टर में पुनर्वास का काम भारत सरकार की इन-सीटू योजना यानी जहां झुग्गी-वहां मकान के तहत करने का निर्णय लिया गया।

होगी पहली इन-सीटू पुनर्वास परियोजना

यह पूरे ट्रांस यमुना क्षेत्र (पूर्वी और उत्तर-पूर्वी) में पहली इन-सीटू पुनर्वास परियोजना होगी। कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग, कठपुतली कॉलोनी में इन सीटू पुनर्वास परियोजना के बाद यह राष्ट्रीय राजधानी में चौथी ऐसी परियोजना होगी। दिलशाद गार्डन में इस इन-सीटू परियोजना को लगभग सात हेक्टेयर क्षेत्र में बहुमंजिला इमारतों के साथ विकसित किया जाएगा।

डीडीए से विस्तृत खाका तैयार करने के निर्देश

इसमें कलंदर कॉलोनी, दीपक कॉलोनी और दिलशाद विहार कॉलोनी शामिल है। पुनर्वास से अमानवीय हालातों में रहने वाले झुग्गीवासियों को आधुनिक सुविधा वाले फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। एलजी ने डीडीए से पूरी योजना का विस्तृत खाका तैयार करने और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं।

उधर एलजी की इस घाेषणा पर दिल्ली सरकार ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आप सरकार ने कहा है कि एलजी बनने के बाद वी के सक्सेना और केंद्र सरकार के अधीन आ रहीं एजेंसियों ने कई झुग्गी कलस्टरों को ध्वस्त कर दिया है।

तीन लाख से ज्यादा लोग हुए बेघर

आप का दावा है कि पिछले डेढ़ साल में तीन लाख से ज्यादा गरीब लोग बेघर हो गए हैं। ये लोग दिल्ली के फ्लाई ओवरों के नीचे और फुटपाथ पर रहने को मजबूर हैं। अब आने वाले लोकसभा चुनाव के दबाव में एलजी अपनी छवि बदलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बेघर हुए लाखों लोग एलजी और केंद्र सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Alert: दिल्लीवासी भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाएं तैयार, अगले चार दिनों में बढ़ेगा तीन डिग्री तक तापमान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।