LG सक्सेना ने की दिल्ली सीएम की जमकर तारीफ, बोले- केजरीवाल से हजार गुना बेहतर हैं आतिशी
दिल्ली के LG सक्सेना ने CM Atishi की जमकर तारीफ की। एलजी सक्सेना ने कहा मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपनी पूर्ववर्ती से हजार गुना बेहतर हैं। अरविंद केजरीवाल के सीएम रहते उनके और एलजी के साथ-नौकरशाही सहित कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को सीएम आतिशी (CM Atishi) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम आतिशी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से हजार गुना बेहतर हैं। इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में एलजी सक्सेना ने कहा, "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपने पूर्ववर्ती सीएम केजरीवाल से हजार गुना बेहतर हैं।"
एलजी सक्सेना ने तारीफ करते हुए सीएम आतिशी पर एक नजर डाली। सीएम आतिशी ने दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित किया। अपने भाषण में, एलजी सक्सेना ने छात्रों से कहा, "जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आपके पास चार मार्गदर्शक सितारे होते हैं। पहली आपकी खुद के प्रति जिम्मेदारी है, दूसरी आपके माता-पिता और परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी है जबकि तीसरी जिम्मेदारी समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति है।"
उन्होंने कहा, "चौथी जिम्मेदारी खुद को ऐसी महिला के रूप में साबित करना है, जिसने जेंडर के बंधन को तोड़ दिया है और सभी क्षेत्रों में दूसरों के बराबर खड़ी हो गई है।"
सीएम आतिशी ने महिला इंजीनियरों को दी बधाई
इस दौरान सीएम आतिशी ने कहा- इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन के 7वें दीक्षांत समारोह में प्रतिभाशाली युवा महिला इंजीनियरों के स्नातक बैच को विदाई दी। शिक्षा भारत के विकास की कुंजी है और ये महिलाएं रूढ़िवादिता को तोड़ रही हैं। यह साबित कर रही हैं कि वे जो हासिल कर सकती हैं उसकी कोई सीमा नहीं है। वे नौकरी प्रदान करनेवाली बन सकती हैं जो भारत की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाएंगे! सभी स्नातकों को शुभकामनाएं, क्योंकि वे महिला इंजीनियरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करते हुए नवाचार और नेतृत्व की यात्रा पर निकल पड़े हैं।
केजरीवाल और एलजी रहे हैं आमने-सामने
अरविंद केजरीवाल के सीएम रहते उनके और एलजी के साथ-नौकरशाही सहित कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं। केजरीवाल ने सितंबर में अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि वह अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर जनता से ईमानदारी का प्रमाण पत्र मांगेंगे। केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का नाम प्रस्तावित किया था और इसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था।यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव से पहले CM आतिशी को राहत, मानहानि मामले में कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।