दिल्ली की CM आतिशी का आवास कराया खाली, बंगले के बाहर निकाला सामान; CMO का बड़ा आरोप
Delhi CM Atishi दिल्ली में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया है। भाजपा के इशारे पर एलजी ने सीएम आतिशी के सामान को जबरन बाहर निकाला। सीएमओ का आरोप है कि एलजी भाजपा के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी में है। 27 साल से दिल्ली में सत्ता से बाहर रही भाजपा अब सीएम आवास पर कब्जा करना चाहती है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi News देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया। भाजपा के इशारे पर एलजी ने जबरन सीएम आतिशी का सामान सीएम आवास से बाहर निकाला। ऐसा सीएमओ कार्यालय की ओर से बताया गया है।
#WATCH | Delhi CM's residence, 6 Flag Staff Road sealed | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, "... Arvind Kejriwal's 'Sheesh Mahal' has finally been sealed... What secrets are hidden in that bungalow that without handing over the keys to the concerned department, you… pic.twitter.com/ohvwBod2QF
— ANI (@ANI) October 9, 2024
सीएमओ का आरोप है कि एलजी की तरफ से भाजपा के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी चल रही है। 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही भाजपा अब सीएम आवास कब्जाना चाह रही है।
दिल्ली में सीएम आवास खाली कराने के मामले में तीन अधिाकरियों को नोटिस भेजा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से पूर्व सीएम के पूर्व सेक्रेटरी व पीडब्ल्यूडी विभाग के दो अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है।