Delhi News: कारण बताओ नोटिस पर जस्मिन शाह की दो टूक, कहा- एलजी ने अपने अधिकार क्षेत्र से जाकर कार्य किया
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल बीच तकरार बढ़ता जा रहा है। डिप्टी सीएम सिसोदिया के बाद अब एलजी ने डीडीसी (DDC) के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह (Jasmine Shah) को कारण बताओ नोटि स जारी किया था। इसको लेकर अब तकरार बढ़ गई है।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Tue, 18 Oct 2022 10:11 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल बीच तकरार बढ़ता जा रहा है। डिप्टी सीएम सिसोदिया के बाद अब एलजी ने डीडीसी (DDC) के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह (Jasmine Shah) को कारण बताओ नोटि स जारी किया था। उन्हें सात दिनों के भीतर अपना जवाब देने को कहा है। इसको लेकर जस्मिन शाह ने पलटवार किया है।
उपज्यपाल के निर्देश पर याेजना विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस पर डीडीसी उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा है कि “मैंने एलजी और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के कहने पर दिल्ली सरकार के योजना विभाग द्वारा जारी नोटिस देखा है। उपाध्यक्ष डीडीसी के कार्यालय पर एलजी का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है, जो कि दिल्ली कैबिनेट द्वारा नियुक्त एक मंत्री-रैंक का पद है। डीडीसी के विचारार्थ विषय यह स्पष्ट करते हैं कि उपाध्यक्ष डीडीसी को हटाने का अधिकार केवल मुख्यमंत्री के पास है।”
"एलजी ने अपने अधिकार क्षेत्र को किया है पार"
जस्मिन शाह ने कहा कि, इस नोटिस को जारी करने में एलजी ने अपने अधिकार क्षेत्र को पार कर लिया है। वहीं इस नोटिस पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि गुजरात में आप के बढ़ते ग्राफ के चलते दिल्ली सरकार पर यह एक और हमला है। एलजी के पास दिल्ली में बढ़ते अपराध और लैंडफिल बन रहीं कचरे के पहाड़ का कोई जवाब नहीं है, लेकिन दिल्ली सरकार के काम पर निशाना साधते हुए हर रोज एक पत्र जारी करते हैं।
यह भी पढ़ें- Prince Murder Case: देश के लिए नजीर बनेगा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड का फैसला, भोलू को बालिग मानकर चलेगा केस
यह भी पढ़ें- IRCTC Scam: क्या तेजस्वी यादव को जाना पड़ सकता है जेल ? सीबीआइ की याचिका पर दिल्ली की कोर्ट में आज अहम सुनवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।