Delhi के अपराधियों की अब खैर नहीं, जल्द हो सकेगी आरोपियों की पहचान; FSL के नए लैब को LG सक्सेना ने बताया ऐतिहासिक
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के नए एनेक्सी भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपराज्यपाल ने इसे ऐतिहासिक मौका बताया। उन्होंने कहा कि एफएसएल अपराध विज्ञान का एक महत्वपूर्ण निकाय है जो अपराधों को रोकने और आपराधिक मामलों में न्याय दिलाने में तेजी से मदद करता है। इस भवन में एक महीने के भीतर काम करना शुरू हो जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Sonu SumanUpdated: Sat, 09 Dec 2023 02:10 PM (IST)
एजेंसी, दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के नए एनेक्सी भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपराज्यपाल ने इसे ऐतिहासिक मौका बताया। उन्होंने कहा कि एफएसएल अपराध विज्ञान का एक महत्वपूर्ण निकाय है, जो अपराधों को रोकने और आपराधिक मामलों में न्याय दिलाने में तेजी से मदद करता है।
#WATCH | Delhi: On the inauguration of a new Annexe Building of Forensic Science Laboratory, Delhi Lieutenant Governor Vinai Kumar Saxena says, "FSL is an important body which helps in preventing crimes and in bringing justice in the criminal cases. Today the building and the… pic.twitter.com/wMi69qJ7S7
— ANI (@ANI) December 9, 2023
उन्होंने कहा कि इस भवन में एक महीने के भीतर काम करना शुरू हो जाएगा। इससे क्राइम के सैंपल्स का निपटान तेजी से होगा। पहले नमूने यहां जमा होते थे। यह लैब यहां बैकलॉग को खत्म करने में मदद करेगी। दिल्ली पुलिस इस पर काफी निर्भर रहती है। आजकल अपराध काफी साइंटिफिक हो गए हैं, इसलिए क्राइम को पहचानने और अपराधियों को पकड़ने के लिए उन्नत तकनीक की जरूरत है। इस लैब से दिल्ली में अपराधों के निपटारे में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Delhi: कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू गिरोह के दो शूटर गिरफ्तार, विदेश से करता है संचालन