दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगहों पर लगा जाम; लोगों को हुई खूब परेशानी
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कई जगहों पर बारिश हुई। इस कारण राजधानी के कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा जीटीके डिपो के पास जलजमाव के कारण मुकरबा चौक से आजादपुर चौक की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे पर जीटीके रोड पर यातायात प्रभावित हुआ है।
Traffic Alert
Traffic is affected on GTK Road on both the carriageway from Mukarba Chowk towards Azadpur chowk and vice versa due to water logging near GTK Depot. Kindly plan your journey accordingly. pic.twitter.com/PKeheHcwA8
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 12, 2024
गड्ढ़ों और जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि एमबी रोड पर खानपुर टी पॉइंट से महरौली की ओर और इसके विपरीत मार्ग में गड्ढों और जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित है। इसी तरह, रोहतक रोड पर भी गड्ढों और जलभराव के कारण जाम लग गया। पुलिस ने कहा कि नजफगढ़ रोड पर नवादा से उत्तम नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) द्वारा चल रहे काम के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित है।Traffic Alert
Traffic is affected on MB Road in the carriageway from Khanpur T Point towards Mehrauli and vice versa due to potholes and water logging. Kindly avoid MB Road and take alternate route accordingly . pic.twitter.com/ovZom9Zf3A
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 12, 2024