Move to Jagran APP

Delhi Weather: दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश, IMD ने दो दिनों के लिए जारी किया यलो अलर्ट

दिल्ली में शनिवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखी गई। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। IMD ने मंगलवार और बुधवार दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली एनसीआर में अगले तीन दिन हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी बने रहने की संभावना है।

By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 04 Aug 2024 05:34 AM (IST)
Hero Image
Delhi Rain: बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दो दिनों का अलर्ट किया जारी। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। (Delhi Weather Update) राजधानी में शनिवार को कई इलाकों में बहुत हल्की वर्षा हुई। पूरे दिन आकाश में बादलों की आवाजाही लगी रही। इस दौरान कभी-कभी थोड़ी धूप भी निकली। इस वजह से पिछले दिन के मुकाबले तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई।

इससे थोड़ी उमस महसूस की गई लेकिन अलग-अलग समय पर कई इलाकों में बहुत हल्की वर्षा होने से उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत रही। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ बूंदाबांदी या बहुत हल्की वर्षा (Delhi Rain) हो सकती है।

न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना

अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इससे उमस भरी गर्मी थोड़ी बढ़ सकती है। सोमवार को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा।

मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार व बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस वजह से दोनों दिन हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 2.4 मिलीमीटर तक वर्षा को बहुत हल्की, 2.5-15.5 मिलीमीटर वर्षा को हल्की व 15.6-64.4 मिलीमीटर वर्षा को मध्यम स्तर की वर्षा मानी जाती है।

दिल्ली में सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 0.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मयूर विहार में सबसे अधिक एक मिलीमीटर व पालम में 0.2 मिलीमीटर मिलीमीटर वर्षा हुई। लोधी रोड सहित कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई।

दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है। एक दिन पहले दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस था।

संतोषजनक श्रेणी में रही हवा की गुणवत्ता

दिल्ली (Delhi Weather) में शनिवार को हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अगले तीन दिन हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बनी रहेगी। सीपीसीबी (CPCB) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 67, फरीदाबाद (Faridabad Weather) का 61, गाजियाबाद (Ghaziabad Weather) का 56, ग्रेटर नोएडा का 54, गुरुग्राम (Gurugram Weather) का 84 व नोएडा (Noida Weather) का एयर इंडेक्स 75 रहा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब अपनी संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराना होगा आसान, उपराज्यपाल की कोशिशों का दिखा असर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।