Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जाम छलकाने वालों के लिए बुरी खबर! दिल्ली में जुलाई से सितंबर के बीच ये चार दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

दिल्ली ( Delhi Liquor shops closed) की आम आदमी पार्टी की सरकार ने धार्मिक त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए राजधानी में जुलाई से सितंबर के बीच चार दिन तक शराब की दुकाने बंद रखने की घोषणा की है। इन चार दिनों में आने वाले फेस्टिवल में मुहर्रम स्वतंत्रता दिवस जन्माष्टमी और ईद-ए-मिलाद शामिल हैं। शराब की दुकान के अलावा होटल क्लब रेस्ट्रो-बार भी बंद रहेंगे।

By V K Shukla Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 03 Jul 2024 11:30 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: धार्मिक त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस को देखते दिल्ली में बंद रहेंगी शराब की दुकानें। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने धार्मिक त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस पर जुलाई-सितंबर अवधि में चार दिन चार दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें रखने की घोषणा की है।

16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद पर भी बंद रहेंगी शराब की दुकानें 

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा कि मुहर्रम (17 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (26 अगस्त) और ईद-ए-मिलाद (16 सितंबर) पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

लाइसेंसी होटलों के मेहमानों को शराब परोसने पर कोई प्रतिबंध नहीं

इसमें कहा गया है कि शराब की दुकानों के अलावा होटल, क्लब, रेस्ट्रो-बार के साथ-साथ अन्य खुदरा और थोक परिचालन सहित अन्य सभी उत्पाद शुल्क लाइसेंसधारी स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेंगे। हालांकि, एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों के मेहमानों को शराब परोसने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Delhi Airport: विमानों की लेटलतीफी बुधवार को भी रही जारी, 55 फ्लाइट्स में देरी

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: एनसीआर में बदला मौसम, दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में तेज बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें