Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस-AAP गठबंधन पर केजरीवाल का बड़ा बयान, सीट शेयरिंग पर भी कही ये बात
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सत्ता पाने के लिए किस तरह फर्जीवाड़ा करते हैं ये कार्य बहुत खतरनाक है। आप समझ सकते हैं कि एक छोटे चुनाव में ये इस तरह घपला करते हैं तो बड़े चुनाव क्या करते होंगे देश की जनता देख रही है। केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन पर भी बड़ी बात कही है....
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में आप-कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। मेयर चुनाव में हार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती चंडीगढ़ में अपना मेयर बनाया है।
लोकतंत्र के लिए काला दिन- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 76 साल बाद उन्होंने (बीजेपी) लोकतंत्र की हत्या की है। यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है। ये सत्ता पाने के लिए किस तरह फर्जीवाड़ा करते हैं, ये कार्य बहुत खतरनाक है। जो जो लोग देश से प्यार करते हैं, उन्हे इसका विरोध करना चाहिए, आप समझ सकते हैं कि एक छोटे चुनाव में ये इस तरह घपला करते हैं तो बड़े चुनाव क्या करते होंगे, देश की जनता देख रही है। चुनाव अधिकारी के खिलाफ मुकदमा होना चाहिए।
कांग्रेस के साथ गठबंधन पर क्या बोले दिल्ली के सीएम
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-आप गठबंधन के सवाल पर भी अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया। साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सीट शेयरिंग पर भी बयान दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत को लेकर कहा कि चर्चा अच्छी चल रही है। बहुत जल्दी हमारे बीच कुछ न कुछ नतीजे आएंगे। कई राउंड की बातचीत हो चुकी है। सीट शेयरिंग को लेकर केजरीवाल ने कहा कि जो भी करने की जरूरत होगी, वह करेंगे।कांग्रेस अध्यक्ष से मिल चुके केजरीवाल
बता दें कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस-आप नेताओं के बीच दो बैठक हो चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर चुके हैं। उस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद थे।
पंजाब में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का एलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री का आईएनडीआईए को लेकर ऐसे समय में बयान आया है, जब कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सभी 13 सीटों पर आप अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं, उधर आप की पंजाब इकाई की ओर से अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के बयान पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है।यह भी पढ़ें- कितनी भी बिजली खर्च करो, बिल जीरो रुपए ही आएगा; दिल्ली की केजरीवाल सरकार लाई खास नीति
Chandigarh Mayor Election: 'चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े बेईमानी...', सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।