Lok Sabha Elections: दिल्ली में भाजपा के इन चार सांसदों के साथ हो सकता है खेला, इन तीन की दावेदारी लगभग तय
Lok Sabha Elections 2024 की रणभेरी कभी भी बज सकती है। ऐसे में हर पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार चुनने और चुनाव की रणनीति बनाने में व्यस्त है। इसी के तहत माना जा रहा है कि भाजपा भी जल्द ही दिल्ली के अपने सात उम्मीदवारों के नाम की घोषण जल्द करेगी। हालांकि इसे लेकर चर्चाएं तेज हैं कि लगभग चार सीटिंग सांसदों का टिकट कट सकता है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक बृहस्पतिवार देर रात तक चली, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य नेता शामिल हुए।
बैठक में अन्य राज्यों के साथ ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर मंथन हुआ। शुक्रवार या फिर अगले एक दो दिनों में प्रत्याशियों के नाम घोषित होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि सात में से चार सीटों पर इस बार प्रत्याशी बदले जाएंगे।
सोमवार से शुरू हुई थी चयन प्रक्रिया
प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया सोमवार को शुरू की गई थी। प्रदेश के पर्यवेक्षक लोकसभा क्षेत्र में जाकर वहां के पदाधिकारियों से बात कर दावेदारों की सूची तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को दी।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: कौन हैं केजरीवाल के तीन विधायक? जिन्हें AAP ने बनाया दिल्ली से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी
मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति ने उस रिपोर्ट पर चर्चा कर संभावित प्रत्याशियों की सूची बुधवार को केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी थी। उसके बाद बृहस्पतिवार को उस पर केंद्रीय चुनाव समिति ने चर्चा की।
दिल्ली की सीटों पर चर्चा के दौरान प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा, अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व संगठन महामंत्री पवन राणा उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।