किस आदेश को चुनौती देने पहुंची ED? केजरीवाल की जमानत याचिका के खिलाफ हाईकोर्ट जाने पर संजय सिंह ने पूछा सवाल
आबकारी घोटाला (Delhi Excise Policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल निचली अदालत से जमानत मिल गई थी लेकिन आज ईडी उनकी जमानत याचिका को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट पहुंच गई। जहां पर अभी सुनवाई जारी है। इसी बीच AAP पार्टी के नेता संजय सिंह ने अपने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Delhi Excise Policy Update) दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की है कि रिहाई रोकी जाए।
ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुँच गई-संजय सिंह
अब इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि मोदी सरकार (Modi Govt) की गुंडागर्दी देखिए। अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नहीं आया। आदेश की कॉपी भी नहीं मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुँच गई?
मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नही आया आदेश की कॉपी भी नही मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुँच गई?
क्या हो रहा है इस देश में?
न्यायव्यवस्था का मज़ाक़ क्यों बना रहे हो मोदी जी पूरा देश आपको देख रहा है?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 21, 2024
'न्यायव्यवस्था का मज़ाक़ क्यों बना रहे हो'-AAP सांसद
उन्होंने आगे केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सवाल किया कि क्या हो रहा है इस देश में? न्यायव्यवस्था का मज़ाक़ क्यों बना रहे हो मोदी जी पूरा देश आपको देख रहा है?आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।