खारी बावली में दिनदहाड़े व्यापारी से लूटे 2.85 लाख, दुकान तक पैदल पहुंचे थे बदमाश
व्यापारी 10 बजे दुकान खोलने खारी बावली आ गए थे। दोपहर करीब 12.30 बजे जब वह दुकान में अकेले बैठे थे तभी तीन बदमाश उनके पास आ धमके।
नई दिल्ली [जेएनएन]। उत्तरी जिला के लाहौरी गेट थाना अंतर्गत खारी बावली में तीन बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी की दुकान में घुसकर गन प्वाइंट पर उनके हाथ-पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूस दिया और गल्ले में रखे 2.85 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। लाहौरी गेट थाना पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़ित व्यापारी का नाम विनोद कुमार गुप्ता है। वह शाहदरा में परिवार के साथ रहते हैं। खारी बावली में दूसरी मंजिल पर उनकी दुकान है। वह मूंगफली दाने के थोक व्यापारी हैं। शुक्रवार को रोज की तरह वह सुबह 10 बजे दुकान खोलने खारी बावली आ गए थे। दोपहर करीब 12.30 बजे जब वह दुकान में अकेले बैठे थे तभी तीन बदमाश उनके पास आ धमके।
पुलिस को सूचना दी गई
बदमाशों ने गन प्वाइंट पहले विनोद कुमार गुप्ता के हाथ-पैर बांध दिए फिर मुंह में कपड़ा ठूसने के बाद दुकान में लूटपाट शुरू कर दी। बदमाश गल्ले में रखे रुपये लूटकर भाग गए। बदमाशों के भागने के कुछ देर बाद पड़ोस की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की नजर विनोद कुमार पर पड़ी। जिसके बाद उनके हाथ-पैर के बंधन खोले गए और पुलिस को सूचना दी गई।
दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम
हैरानी की बात है कि बेहद भीड़भाड़ वाले खारी बावली में बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम कैसे दिया। पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाश पैदल ही वहां आए थे व वारदात के बाद दौड़ लगाते हुए मौके से भागे। हो सकता है बदमाशों के कुछ साथी दूर में कहीं कार में बैठे हों अथवा इन्होंने खुद कहीं दूर में बाइक खड़ी कर रखी हो। पुलिस अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: सीसीटीवी फुटेज व अन्य छात्राओं के बयान हैं अहम, बैड टच के आरोपों की हो रही है जांच