Move to Jagran APP

दिल्ली के वजीराबाद में सामने आया लव जिहाद का मामला, 4 महीने पर भी आरोपित की नही हो सकी गिरफ्तारी

किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में शिकायत करने पर भी तुरंत मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। 27 अगस्त को तत्कालीन डीसीपी मोनिका भारद्वाज के सामने पेश होने पर पुलिस ने तीन सितंबर को मुस्तफा के खिलाफ पाक्सो व छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज किया।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 20 Dec 2020 08:18 AM (IST)
Hero Image
आरोपित मुस्तफा दिल्ली के मुस्तफाबाद में रहता है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजौरी गार्डन व रोहिणी के बाद अब उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में भी लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां पहले तो आरोपित पीड़ित की बड़ी बेटी को घर से भगाकर ले गया और शादी कर ली। अब 17 साल की छोटी बेटी को परेशान कर रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन चार माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी पीड़ित वजीराबाद में पत्नी, तीन बेटी व दो बेटे का साथ रहता है। वह घरों में पीओपी कराने का काम करते हैं।

वहीं आरोपित मुस्तफा दिल्ली के मुस्तफाबाद में रहता है। पीड़िता के घर के बगल में उसकी चूड़ी की दुकान है। आरोप है कि 24 अगस्त की शाम जब पीड़िता के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए थे तभी मुस्तफा उनके घर में घुस गया। अंदर आते ही उसने 21 वर्षीय बेटी व छोटे बेटे को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद किशोरी के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर रसोई घर में खाना बना रही 22 वर्षीय बड़ी बहन जब कमरे में आई तो मुस्तफा उसे साथ लेकर घर बाहर बैठे कार सवार साथियों के साथ फरार हो गया। पीड़ित के शिकायत करने पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। 

वहीं किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में शिकायत करने पर भी तुरंत मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। 27 अगस्त को तत्कालीन डीसीपी मोनिका भारद्वाज के सामने पेश होने पर पुलिस ने तीन सितंबर को मुस्तफा के खिलाफ पाक्सो व छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज किया। 8 सितंबर को पुलिस ने कोर्ट को बताया कि गुमशुदा युवती मिल गई है। उसने मुस्तफा से अपनी मर्जी से शादी कर ली है। युवती को कोर्ट में बयान भी दर्ज करा दिया गया।

उधर किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई। इसके बाद वह किशोरी को फोन करके व वाट्स एप पर अश्लील मैसेज भेजकर लगातार परेशान कर रहा है। गिरफ्तारी से पहले ले ली जमानत स्वजन द्वारा डीसीपी से गुहार लगाने पर वजीराबाद पुलिस ने जब मुस्तफा को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर दबिश डाली तो वह फरार हो गया। इसके बाद 26 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर कर दी। अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एक दिसंबर को पहले पुलिस को जवाब दाखिल करने को कहा। पुलिस द्वारा जवाब दाखिल करने के बाद कोर्ट ने मुस्तफा को जमानत दे दी। कहीं से भी राहत न मिलने पर परिजन ने अब 17 दिसंबर को तीस हजारी कोर्ट में मुस्तफा की अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए इसे रद करने की अर्जी लगाई है। इस पर 22 दिसंबर को सुनवाई होनी है। 

विहित के प्रवक्ता विनोद बंसल का इस संबंध में कहना है कि दिल्ली में लव जिहाद के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। यहां भी उत्तर प्रदेश की तरफ सख्त कानून बनाने की जरूरत है। पुलिस की ढिलाई के कारण मामले बढ़ रहे हैं। अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तब विहिप के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।