Delhi Rain Update: अगस्त में अब तक हुई 10 वर्षों की सबसे कम बारिश
Delhi Rain Update अब तक दिल्ली में महज 31.1 मिमी. बारिश हुई है। यह बीते दस वर्षों के दौरान अब तक सबसे कम बारिश हुई है।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 13 Aug 2020 08:14 AM (IST)
नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। करीब आधा अगस्त बीत चुका है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में मानसून की बेरुखी बरकरार है। अगर अगस्त में औसत बारिश के आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो इस वर्ष अभी तक औसत से 72 फीसद कम बारिश हुई है। बता दें कि दिल्ली में अगस्त में 109.6 मिमी. औसत बारिश होती है, लेकिन अब तक दिल्ली में महज 31.1 मिमी. बारिश हुई है। यह बीते दस वर्षों के दौरान अब तक सबसे कम बारिश हुई है।
आलम यह है कि इस बार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान भी लगातार गलत साबित हो रहे हैं। हालांकि, जुलाई माह में सामान्य बारिश 210.6 मिमी. की तुलना में 12 फीसद अधिक 236.9 मिमी. बारिश हुई थी। अब अगर पिछले वर्षों पर गौर करें तो 2019 में अगस्त माह के पहले 12 दिनों में 37.1 मिमी. बारिश दर्ज की गई। 2018 में 56 मिमी., 2017 में 64 मिमी., 2016 में 41 मिमी., 2015 में 110.6 मिमी. और 2014 में 120.5 मिमी. बारिश दर्ज की गई थी।
इस बारे में स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली में मानसून की सक्रियता काफी कम है। मानसून रेखा भी दिल्ली-एनसीआर के आस-पास नहीं टिक रही है। ऐसे में बारिश होने का आसार है। अभी आधा अगस्त बाकी है और उम्मीद है कि अभी और बारिश होगी।
ये रहे आंकड़ेवर्ष 2014 120.5 मिलीमीटर बारिश
वर्ष 2015 110.6 मिलीमीटर बारिश
वर्ष 2016 41 मिलीमीटर बारिशवर्ष 2017 64 मिलीमीटर बारिश वर्ष 2018 56 मिलीमीटर बारिशवर्ष 2019 37.1 मिलीमीटर बारिश (सिर्फ 12 दिनों के दौरान)गौरतलब है कि इस बार मानसून ने तो 25 जून को ही दस्तक दे दिया था, लेकिन बारिश अब तक झमाझम नहीं हुई। पिछले एक महीने से रोजाना बादल तो छा रहे हैं, लेकिन हल्की बारिश से ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को संतोष करना पड़ रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।