बैंकॉक जा रहा था विमान, आसमान में पति-पत्नी के बीच इस हरकत से परेशान हुआ पायलट, दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग
Delhi Airport जर्मनी के म्यूनिख से बैंकाक जा रही उड़ान के दौरान पति- पत्नी के बीच झगड़े ने इस कदर उग्र रूप धारण कर लिया कि विमान को तय मार्ग से डाइवर्ट कर आइजीआइ उतारना पड़ा। विमान की लैंडिंग के बाद सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति में दोनों यात्रियों को विमान से उतारा गया। इसके बाद दोनों को वापस जर्मनी भेज दिया गया।
By Gautam Kumar MishraEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 29 Nov 2023 08:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जर्मनी के म्यूनिख से बैंकाक (Munich to Bangkok Flight) जा रही उड़ान के दौरान पति- पत्नी के बीच झगड़े ने इस कदर उग्र रूप धारण कर लिया कि विमान को तय मार्ग से डाइवर्ट कर आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) उतारना पड़ा। विमान की लैंडिंग के बाद सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति में दोनों यात्रियों को विमान से उतारा गया।
इसके बाद दोनों को वापस जर्मनी भेज दिया गया। इस पूरे प्रकरण पर जर्मन एरलाइंस लुफ्थांसा का कहना है कि आरोपित यात्रियों को सक्षम अथॉरिटी के हवाले कर दिया गया। यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
सवा घंटे देरी से उड़ रही थी फ्लाइट
जानकारी के अनुसार म्यूनिख से बैंकॉक जाने वाली लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच772 ने म्यूनिख एयरपोर्ट से तय समय से करीब सवा घंटे विलंब से रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उड़ान भरी। रास्ते में जब विमान पाकिस्तान की वायु सीमा में दाखिल हुआ, तब इसमें सवार पति-पत्नी दोनों किसी बात पर आपस में उलझ पड़े।होने लगी दोनों के बीच मारपीट
दोनों के बीच बहसबाजी ने इस कदर उग्र रूप धर लिया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। पति पत्नी की इस जोड़ी में पति जर्मन मूल तथा पत्नी थाइलैंड मूल की नागरिक है। आरोप है कि झगड़े के दौरान महिला के पति ने विमान में परोसा गया खाना फेंक दिया। कंबल भी फेंक डाला। उसने कंबल में आग लगाने की भी धमकी दी।
दोनों में कोई भी झुकने को तैयार नहीं
इसके बाद पत्नी ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी क्रू के माध्यम से पायलट तक पहुंचाई। इस बीच क्रू के सदस्य दोनों को समझाने की पूरी कोशिश में जुटे रहे, लेकिन कोई भी पक्ष झुकने को तैयार नहीं था। सूत्रों का कहना है कि स्थिति अनियंत्रित होता देख पायलट ने लाहौर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग करने की सोची, लेकिन वहां लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने पर नई दिल्ली स्थित एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क कर आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी।ये भी पढ़ें- ठग सुकेश और जैकलीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अवतार सिंह कोचर को बड़ी राहत, दिल्ली HC से मिली जमानतअनुमति मिलते ही पायलट ने आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई। यहां सुरक्षाकर्मियों को दोनों यात्री हवाले कर दिए गए। इसके बाद इमिग्रेशन व जर्मनी दूतावास के अधिकारियों के बीच आपसी मंत्रणा के बाद दोनों आरोपितों को वापस जर्मनी भेजने का फैसला किया गया। इस बीच विमान आईजीआई पर रहा। बाद में विमान को नई दिल्ली से थाइलैंड के लिए रवाना किया गया। विमान जब बैंकाक पहुंचा, तब यात्रियों ने राहत की सांस ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।