Delhi: मायापुरी जंक मार्केट में फिर से लौटने लगी है रौनक, माडीफायड ओपेन जीप का युवाओं में क्रेज
मायापुरी जंक मार्केट में तैयार ओपेन जीप की मांग उत्तरप्रदेश और बिहार में होती है। चूंकि इन दिनों बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई। दिल्ली आनेवाले टिकटार्थी टिकट मिलने की उम्मीद के साथ मायापुरी का चक्कर लगाना नहीं भूल रहे हैं।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Fri, 02 Oct 2020 08:19 PM (IST)
नई दिल्ली [बिरंचि सिंह]। लॉकडाउन के बाद मायापुरी का जंक मार्केट में एक बार फिर से रौनक लौटने लगी है। इस मार्केट की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर पुरानी मशीनरी से लेकर पुराने वाहनों के एक एक कल पूर्जे तक उपलब्ध होते हैं। इस मार्केट में ही निलामी के माध्यम से पुरानी जीपें लाई जाती है और इसे नए सिरे तैयार किया जाता है। मायापुरी जंक मार्केट में तैयार इन माडीफायड जीपों की मांग युवाओं में ज्यादा रही है। जिन दिनों दिल्ली में चुनाव होता है उन दिनों अधिकांश प्रत्याशी इसी तरह के ओपेन जीप में सवार होकर लोगों के बीच वोट मांगते देखे जाते हैं।
चूंकि, दिल्ली में पुरानी गाड़ियों का पंजीकरण बंद हो चुका है इसलिए पंजाब और राजस्थान से पंजीकृत कर लाए जाते हैं और मायापुरी के मार्केट में तैयार किया जाता है।मायापुरी जंक मार्केट में तैयार ओपेन जीप की मांग कई राज्यों में
मायापुरी जंक मार्केट में तैयार ओपेन जीप की मांग उत्तरप्रदेश और बिहार में होती है। चूंकि, इन दिनों बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई। दिल्ली आनेवाले टिकटार्थी टिकट मिलने की उम्मीद के साथ मायापुरी का चक्कर लगाना नहीं भूल रहे हैं। एक जीप को तैयार करने में कम से कम एक माह लगता है। इसलिए एडवांस में आर्डर देकर भी जा रहे हैं। मायापुरी में ओपन जीप की खरीद बिक्री में लगे नवीन खुराना कहते हैं कि वे इन दिनों ग्राहकों के आर्डर ही जीप तैयार करते हैं। इसके लिए पंजाब में अपनी फैक्ट्री भी लगाया है।
वे भी बताते हैं कि यह जीप सेना की होती है और उन्हें निलामी के माध्यम से उपलब्ध होती है। ग्राहकों से आर्डर के पश्चात ग्राहक के नाम से पंजाब में पंजीकरण कराया जाता है। इस जीप के सिर्फ चेसिस का उपयोग होता है। इस पर बोलेरो का पुराना इंजन चढ़ाया जाता है। फिर इसकी बाॅडी नई तैयार की जाती है। इस जीप में एलाय व्हील, मोटा टायर, एलइडी लाइट, पावर स्टेयरिंग, डिस्क ब्रेक तक लगाया जाता है। इस तरह से इस जीप की लागत चार लाख के आस पास तक पहुंच जाती है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।