खूनी हुआ Valentine Day, एक युवक ने गर्लफ्रेंड को गोली मारी तो दूसरे ने फरसे से काट डाला
जयपुर के मॉल में एक महिला पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। एक तरफ पूरे देश में जहां शिव भक्तों महाशिवरात्रि का पर्व मनाया, वहीं दूसरी ओर युवा प्रेमी-प्रेमिकाओं ने अपने प्रिय पर्व वैलेंटाइन डे को भी जमकर सेलिब्रेट किया। वहीं, शाम होते-होते दिल्ली-एनसीआर में वैलेंटाइन डे पर रिश्तों के खून के तीन बेहद खौफनाक मामले सामने आए हैं। दो घटनाएं एनसीआर में लगने वाले यूपी के गाजियाबाद और हापुड़ की हैं तो तीसरी घटना राजस्थान के जयपुर की है।
पहली घटना- फरसे से काटकर की गर्लफ्रेंड की हत्या
वैलेंटाइन डे के दिन पहली दर्दनाक घटना दिल्ली से सटे गाजियाबाद की है। यहां पर विजयनगर कॉलोनी में एक युवक ने विवाहिता प्रियंका की फरसे से गला काटकर हत्या कर दी।। इसके बाद आरोपी युवक ने शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। जानकारी सामने आ रही है कि प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर प्रेमी द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जुट गई है। बताया जा रहा है कि विवाहित प्रेमिका 10 वीं की परीक्षा दे रही थी।
दूसरी घटना- साथ घूमने से मना करने पर कर दी फायरिंग
दिल्ली-एनसीआर की दूसरी बड़ी घटना हापुड़ जिले की है। यहां के पिलखुवा के ग्राम पूठा हुसैनपुर में वैलेंटाइन डे पर घूमने जाने से इंकार करने पर प्रेमी ने युवती को गोली मार दी। गंभीर हालत में प्रेमिका को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उधर, हापुड़ पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि पूठा हुसैनपुर में प्रेमिका को गोली मारने की सूचना पर पुलिस तत्काल पहुंची थी। पुलिस का मानना है कि प्रेमी-प्रेमिका में तकरीबन एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बुधवार यानी वैलेंटाइन डे के घटनाक्रम पर पुलिस का कहना है कि प्रेमी ने प्रेमिका को अपने साथ चलने के लिए कहा था, लेकिन प्रेमिका ने जाने से इन्कार कर दिया था। इससे नाराज प्रेमी ने युवती को गोली मार दी। पुलिस ने बताया है कि अस्पताल में भर्ती प्रेमिका की हालत स्थिर है।
तीसरी घटना- जयपुर में महिला पर एसिट अटैक
वैलेंटाइन डे के दिन सबसे पीड़ा दायक घटना राजस्थान के जयपुर की है। यहां पर ट्रिटॉन मॉल में एक महिला पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है। वह मॉल में ही बतौर हाउस कीपिंग स्टाफ तैनात थी। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
वहीं, जयपुर स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल के डॉ. एसएस यादव का कहना है कि महिला 15 फीसद जली अवस्था में अस्पताल लाई गई है। महिला का इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। महिला को प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है। महिला को इलाज पूरी तरह मुफ्त किया जाएगा, दवाइयां भी मुफ्त दी जाएंगी।