दिल्ली में दशहरा मेला घूमने गए किशोर को दी दर्दनाक मौत, आरोपियों ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
उत्तरी जिले के तिमारपुर इलाके में दशहरा का मेला घूमने गए किशोर की मंगलवार देर रात चार से पांच लड़कों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा स्वजन को सौंप दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में कुछ नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं।
By Dhananjai MishraEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 25 Oct 2023 07:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के तिमारपुर इलाके में दशहरा का मेला घूमने गए किशोर की मंगलवार देर रात चार से पांच लड़कों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा स्वजन को सौंप दिया है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में कुछ नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस फिलहाल आरोपितों की तलाश कर रही है।
अपने इलाके के दूसरे गुट से चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार, आर्यन(16) अपने परिवार के साथ संजय बस्ती इलाके में रहता है। इनके पिता ललित कटारिया एक बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में दो अलग-अलग गुट हैं। आर्यन के गुट का इलाके में सक्रिय दूसरे गुट से पुराना विवाद चल रहा था।दूसरे गुट के पांच-छह लोगों ने किया हमला
इसे लेकर कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। दशहरे की रात को आर्यन अपने साथियों के साथ था। इसी दौरान दूसरे गुट के पांच-छह लोग आए। पहले उन्होंने अपशब्द कहा और फिर आर्यन पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों ने उसे बचाने आए एक और नाबालिग को चाकू मारकर घायल कर दिया।
शोर सुनकर जब मौके पर लोग पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां आर्यन को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान हो गई है, जिसमें से कई पर जघन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार में फिर फेरबदल, आतिशी और सौरभ भारद्वाज के विभागों की हुई अदला-बदली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।