चाकू लेकर केरल भवन में घुसा शख्स, हंगामे के बीच VIDEO में देखें किस तरह संभले हालात
केरल भवन में उस वक्त हंगामा मच गया जब वहां एक शख्स चाकू लेकर घुस आया। हंगामे के वक्त विजयन केरल भवन में ही मौजूद थे।
By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 09:14 PM (IST)
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली स्थित केरल भवन में उस वक्त हंगामा मच गया जब वहां एक शख्स चाकू लेकर घुस आया। हाथ में कागज लिए शख्स केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को 'खत्म' करने की धमकी दे रहा था। हंगामे के वक्त विजयन केरल भवन में ही मौजूद थे। हंगामे के बीच सुरक्षा में तैनात एक कर्मी ने शख्स को बातों में उलझाए रखा और इसी दौरान पीछे से सुरक्षा में तैनात अन्य लोगों ने शख्स को पकड़कर चाकू छीन लिया।
केरल का रहने वाला है आरोपी शख्स
शख्स की पहचान विमल राज (46) के रूप में हुई है। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे विमल राज बतौर विजिटर केरल भवन पहुंचा था। उसने रिसेप्शन पर सीएम पिनराई विजयन से मुलाकात की मांग की। जब उससे इसका कारण पूछा गया तो वह आवेश में आ गया। वह मलयालम व हिंदी में मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाने लगा और उन्हें मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच उसने चाकू निकाला और केरल भवन के अंदर जाने का प्रयास किया। इस घटना से वहां तैनात सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए।
सामने आया वीडियो
वह लोगों को नजदीक नहीं आने की बात कह रहा था। सुरक्षाकमियों ने बातचीत के जरिये उसका ध्यान भटकाया और उसे दबोच लिया। केरल भवन में मौजूद थे मुख्यमंत्री घटना के वक्त पिनराई विजयन केरल भवन में ही मौजूद थे। उन्हें कुछ देर में सीपीआइ (एम) की पोलित ब्यूरो की बैठक में जाना था। वहीं, विमल राज केरल भवन परिसर में सुबह से ही मौजूद था। उसने वहां की कैंटीन में नाश्ता भी किया था। उसने वेटर से यह उसका अंतिम नाश्ता होने की बात कही थी। साथ ही बताया था कि उसके दो बच्चे हैं और केरल में उसका आयुर्वेदिक उत्पाद का कारोबार है। वर्तमान में वह उससे 500 रुपये प्रतिदिन भी नहीं कमा पा रहा है। उसने अपनी माली हालत संबंधी मांगें पत्र में लिखी थीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।