Delhi Crime: ससुराल आए शख्स की साढ़ू ने गोली मारकर की हत्या, कारोबार को लेकर हुआ था विवाद
दिल्ली के सोनिया विहार में भाई दूज के दिन एक खौफनाक घटना घटी। दो साढ़ू कारोबार को लेकर आपस में भिड़ गए और एक ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हेमंत के रूप में हुई है। आरोपित अजय फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। सोनिया विहार में ससुराल में भैया दूज मनाने आए दो साढ़ू कारोबार को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि एक साढ़ू ने दूसरे पर गोली चला दी।
इस घटना में हेमंत (35) की मौत हो गई, उसके सिर व सीने के बाएं ओर एक-एक गोली लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित अजय फरार हो गया। खजूरी खास थाना पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
बंटू के घर में हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम करीब 6.20 बजे सोनिया विहार पहला पुश्ता के ए-ब्लॉक में गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि किराये पर रहने वाले बंटू के घर में वारदात हुई है। भैया दूज मनाने उसकी बहन रेखा पति अजय और चांदनी अपने पति हेमंत के साथ घर आई थी।एक-दूसरे पर लगाया ग्राहक तोड़ने का आरोप
अजय और हेमंत दोनों माला बनाने का काम करते हैं। बातचीत के दौरान हेमंत और अजय के बीच काम को लेकर बहस शुरू हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर ग्राहक तोड़ने का आरोप लगाते हुए हाथापाई कर दी।इसी दौरान अजय ने पिस्टल निकाल कर हेमंत पर दो गाेलियां चला दी। एक गोली उसके सिर में लगी और दूसरी सीने में। घायल अवस्था में हेमंत को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।