Move to Jagran APP

मंडावली उत्सव में मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था से सीखें दूसरे राज्‍य

कवि सुरेंद्र शर्मा की गुदगुदी भरी बातों और कविता ने लोगों को लोट-पोट कर दिया। लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी।

By Edited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 12:15 PM (IST)
Hero Image
मंडावली उत्सव में मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था से सीखें दूसरे राज्‍य
दिल्ली, जेएनएन। तीन दिवसीय मंडावली उत्सव मेें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कवि सम्मेलन को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करते हुए कहा कि उनके जन्मदिन पर यह आयोजन उन्हें श्रद्धांजलि है।

सिसोदिया ने कहा कि वाजपेयी जी विराट कवि हृदय के राजनेता थे, जो सबकी सुनते थे। उनका विराट व्यक्तित्व था। इस मौके पर सिसोदिया दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि इससे दूसरे राज्यों को सीख लेने की जरूरत है। मंडावली उत्सव के समापन मौके पर ओबीसी आयोग के अध्यक्ष हरिओम चौधरी, निगम में नेता प्रतिपक्ष कुलदीप कुमार, आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली प्रभारी आतिशी, निगम पार्षद गीता रावत, फूल मंडी समिति के अध्यक्ष विजय सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और इलाके के निवासी मौजूद थे।

कवि सुरेंद्र शर्मा की गुदगुदी भरी बातों और कविता ने लोगों को लोट-पोट कर दिया। लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। सिसोदिया द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पर सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर बोलना बड़प्पन की निशानी है।

कवि दिनेश रघुवंशी ने जहां अपनी हास्य कविताओं के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया वहीं उन्होंने देशभक्ति कविता सुनाकर लोगों में रोमांच भी भरा। दीपक शर्मा की हास्य कविताओं पर भी लोगों ने खूब ठहाके लगाए। कवियत्री उर्वशी ने मी टू और माता सीता को लेकर महिलाओं की स्थिति का बखूबी चित्रण किया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। मंगलवार को कार्यक्रम का समापन हो गया। इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।