दिल्ली के फेमस ब्रिज पर फिर मंडराया खतरा, ASI ने पीडब्ल्यूडी से मांगी मदद; 150 साल पहले हुआ था निर्माण
Delhi Mangi Bridge दिल्ली के मंगी ब्रिज के फिर से क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है। ऊंचे वाहन ब्रिज की आर्च से टकरा रहे हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के प्रयास विफल रहे हैं। एएसआई ने लोक निर्माण विभाग से मदद मांगी है। ब्रिज के नीचे और आसपास सड़क का तल कम से कम चार फीट नीचे किए जाने की मांग की गई है।
वी के शुक्ला, नई दिल्ली। Delhi News राजधानी दिल्ली में मंगी ब्रिज के फिर से क्षतिग्रस्त हो जाने का खतरा बढ़ गया है। लालकिला के पीछे रिंग रोड पर स्थित कुछ समय पहले मरम्मत की गई इस ब्रिज की दाहिनी आर्च से फिर से ऊंचे वाहन गुजर रहे हैं। ऊंचे वाहन आर्च से टकरा रहे हैं।
वहीं, इस फेमस ब्रिज के क्षतिग्रस्त हो जाने का खतरा बढ़ने से लोगों की जान को भी खतरा बढ़ गया है। अब लोग इसके नीचे से निकलने से भी डर रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग से मांगी है मदद
बताया गया कि ब्रिज की इस आर्च को वाहनाें से टकराने से बचाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सभी प्रयास फेल हो गए हैं। क्योंकि ऊंचे वाहनों को इस आर्च से गुजरने से रोकने के लिए ब्रिज के पास लगाया गया हाइट बैरियर एक माह में दो बार टूट चुका है। अब इस ब्रिज के नीचे और आसपास सड़क का तल कम से कम चार फीट नीचे किए जाने के लिए एएसआई ने लोक निर्माण विभाग से मदद मांगी है, इसे लेकर एएसआई ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है।जर्जर हालत में पहुंच चुके मंगी ब्रिज को बचाने की कोशिश
जर्जर हालत में पहुंच चुके मंगी ब्रिज को बचाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने एक साल काम शुरू किया था। जिसके तहत ब्रिज के नीचे के भाग में मजबूती दी गई थी। इसके लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया गया है। ब्रिज के नीचे की तरफ क्षतिग्रस्त भाग को तैयार करने में स्टील के अर्ध चंद्राकार गार्डर डाले गए हैं। इसी तकनीक पर 2010 में इसी ब्रिज की बाईं आर्च को बचाया गया था।
यह बैरियर दो बार टूट चुका
एएसआई ने याेजना के तहत ब्रिज के इस लेन से ऊंचे वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध लगाने के लिए ब्रिज से कुछ दूरी पर पहले ऊंचे हाइट बैरियर लगा दिया था। मगर ट्रकों द्वारा टक्कर मार दिए जाने से पिछले एक माह में यह बैरियर दो बार टूट चुका है। इस समय भी यह टूटा पड़ा है।यह भी पढ़ें- Delhi Crime: कार के बोनट पर पुलिस कर्मियों को 20 मीटर तक घसीटा, हिरासत में दो नाबालिग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।