Manish Sisodia Padyatra: महिला ने राखी बांध पूछा- भाई कैसे हो आप? भावुक हुए सिसोदिया; सलाखों के पीछे कटे 17 माह
Manish Sisodia Padyatra आम आदमी पार्टी AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली में ग्रेटर कैलाश से पदयात्रा शुरू की। इस दौरान सिसोदिया ने लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। वहीं पदयात्रा के दौरान एक महिला ने सिसोदिया के हाथ में राखी बांधी और उनका हालचाल जाना। इस दौरान सिसोदिया भावुक हो गए। पढ़िए फिर सिसोदिया ने क्या है?
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Manish Sisodia Padyatra दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार शाम को ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर उतर जनता से सीधा संवाद किया। उमस भरी गर्मी के बीच उन्होंने लोगों से उनका हाल चाल पूछा और आप सरकार के कामकाज को लेकर भी जनता की राय जानी।
उन्होंने कहा कि जल्द ही सीएम अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आ जाएंगे और फिर सब कुछ ठीक हो जाएगा।
लोगों के बीच आकर बहुत खुशी महसूस हुई
शाम करीब साढ़े सात बजे कालकाजी के डीडीए फ्लैटों से शुरू हुई और लगभग दो घंटे लंबी पदयात्रा के दौरान सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा, "फिर से लोगों के बीच आकर बहुत खुशी महसूस हुई। पूरी दिल्ली मेरा परिवार है। दिल्ली वाले मुझसे मेरी सेहत के बारे में पूछ रहे हैं। उन्हें मेरी फिक्र थी।
उन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की और अब मेरा वापस स्वागत कर रहे हैं। अब वे केजरीवाल के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और वह भी जल्द ही बाहर आएंगे।"सिसोदिया ने पदयात्रा के दौरान दुकानदारों-रेहड़ी पटरीवालों, महिलाओं और आम लोगों से हाथ मिलाकर उनका हालचाल पूछा। कई लोगों को गले भी लगाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।